स्पोर्ट्स डेस्क. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में तीसरा टी-20 मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टीम को छक्का मारकर जिताया। इस जीत के बाद सीरीज का स्कोर 2-1 हो गया है। सीरीज का चौथा मुकाबला अमेरिका के फ्लोरीडा शहर में 12 अगस्त को खेला जाएगा। इससे पहले गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। 161 रन का टारगेट भारतीय टीम ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
The Best T20 batter is back #SuryakumarYadav pic.twitter.com/GuryPCQPcN
— Jagadish MSDian ???????????? (@Jagadishroyspr) August 8, 2023
सूर्या का 14वां अर्धशतक
34 रन पर गिल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला। उन्होंने 44 बॉल पर 83 रन बनाए। सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल का 14वां अर्धशतक जमाया। सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। यादव और वर्मा की जोड़ी ने 51 बॉल पर 87 रन जोड़े। इस पनप रही साझेदारी को अल्जारी जोसेफ ने सूर्या को आउटकर तोड़ा।
ऐसे गिरे भारत के विकेट...
- पहला: यशस्वी जायसवाल (1 रन)- पहले ओवर की चौथी बॉल पर आउट हुए। उन्हें मैकॉय ने अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच कराया। ओबेड की मिडिल-लेग स्टंप की लेंथ बॉल को सामने मारा चाहते थे, लेकिन मिड ऑन में जोसेफ को कैच दे बैठे।
इससे पहले...
किंग के 42 रन से वेस्टइंडीज ने बनाए 159 रन
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 159 रन बनाए। ओपनर ब्रैंडन किंग ने 42 रनों की पारी खेली। उन्होंने काइल मेयर्स के साथ 55 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। बाद में कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 40 रन बनाते हुए स्कोर को 150 के पार पहुंचाया। कैरेबियाई ओपनर काइल मेयर्स और ब्रैंडन किंग ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 46 बॉल पर 55 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ा। उन्होंने मेयर्स को आउट किया।
कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए
भारत की ओर से कुलदीप ने 3 विकेट लिए। वे इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। कुलदीप ने चहल के 34 पारियों के रिकॉर्ड को तोड़ा। युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट...
- पहला: काइल मेयर्स (25 रन)- 8वें ओवर की चौथी बॉल पर अक्षर ने अर्शदीप के हाथों डीप बैकवर्ड स्क्वैयर पर कैच कराया। मिडिल स्टंप की फुल लेंथ बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन मिस टाइम होने के कारण बॉल ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और हवा में चली गर्ह। अर्श ने हाई कैच पकड़ा।