IPL में उम्र को छोटा साबित कर शानदार प्रदर्शन कर रहे ये 5 खिलाड़ी, कई युवा खिलाड़ी भी इनके आगे फीके

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
IPL में उम्र को छोटा साबित कर शानदार प्रदर्शन कर रहे ये 5 खिलाड़ी, कई युवा खिलाड़ी भी इनके आगे फीके

स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल हमेशा से खिलाड़ियों के लिए किसी सुनहरे मौके से कम नहीं रहा है। इस लीग ने टीम इंडिया को कई खिलाड़ी दिए। वहीं, आईपीएल 2023 में भी युवा खिलाड़ी नोटिस करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इतना ही नहीं इस मौसम में पुराने चावलों की महक भी फैल रही है। कई युवा खिलाड़ी भी इनके आगे फीके  नजर आ रहे हैं। हम ऐसे ही 5 सीनियर खिलाड़ियों की चर्चा करने जा रहे हैं जिन्होंने इस सीजन में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है।



1. मोहित शर्मा



publive-image



इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का। 2023 के मिनी ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी पर भरोसा नहीं जताया था। लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे मोहित इससे पहले 2020 में आईपीएल खेल चुके थे। गुजरात ने एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद मोहित शर्मा को अपने खेमे में शामिल किया। उन्होंने अब तक 2 मैच खेले हैं और 6 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। इससे पहले 35 साल के मोहित शर्मा गुजरात के नेट बॉलर थे। 



2. पीयूष चावला



publive-image



इसमें 34 साल के पीयूष चावला भी शामिल हैं। 2020 में केकेआर के रिलीज होने के बाद उनका आईपीएल करियर खत्म माना जा रहा था। लेकिन 2023 में वह मुंबई के विकेट टेकिंग बॉलर के रूप में निखरा है। उन्होंने अब तक काफी किफायती गेंदबाजी की है, साथ ही 3 मैचों में 4 विकेट भी लिए हैं। 



3. कर्ण शर्मा



publive-image



आरसीबी में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नाम रोशन करने वाले एक स्पिनर ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा। हम बात कर रहे हैं कर्ण शर्मा की। जिन्हें 2020 के बाद पहली बार मुंबई के खिलाफ उतारा गया। उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए और चर्चा का विषय बने। मुंबई के खिलाफ खेलने के बाद कर्ण शर्मा ने केकेआर के सामने भी अपनी गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। कर्ण शर्मा अब आरसीबी के मुख्य स्पिनर के रूप में काम कर रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह सीजन उनके लिए कैसा रहता है।



4. अजिंक्य रहाणे



publive-image



इसके बाद उस खिलाड़ी का नाम आता है जिसके करियर को खत्म करने की बात हुई थी, लेकिन एमएस धोनी के सपोर्ट ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। अजिंक्य रहाणे का बल्ला सीएसके से रन उगल रहा है। उन्होंने मुंबई के सामने सबसे पहले 27 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली। ताबड़तोड़ फिफ्टी के बाद भी रहाणे का बल्ला नहीं थमा और उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 19 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। वहीं, बैंगलोर के सामने 20 गेंदों में 37 रन बनाए। रहाणे के स्ट्राइक रेट से सभी हैरान रह गए। उनकी इस पारी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रहाणे के लिए यह सीजन कितना खास होने वाला है।



5. एमएस धोनी



publive-image



इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एमएस धोनी का है, जिन्हें लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह उनका आखिरी सीजन है। धोनी सीएसके के निचले क्रम पर आकर आक्रामक फॉर्म दिखाते हैं। उन्होंने पहले मैच में 7 गेंदों में 14, दूसरे मैच में 3 गेंदों में 12 रन और तीसरे मैच में 19 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली. फैंस उनके छक्कों का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।


16th season of IPL 2023 these 5 players prove their age to be small young players also fade in front of them seniors are performing brilliantly IPL 2023 का 16वां सीजन उम्र को छोटा साबित कर ये 5 खिलाड़ी युवा खिलाड़ी भी इनके आगे फीके शानदार प्रदर्शन कर रहे सीनियर