Sports Desk. आईपीएल में लागू की गई आचार संहिता यानि कोड ऑफ कंडक्ट की काफी चर्चा है। बता दें कि इन नियमों की वजह से कई टीमों के खिलाड़ी और कप्तान पर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है। कोड ऑफ कंडक्ट का एक नियम स्लो ओवर रेट से भी जुड़ा है। इस नियम की अवहेलना के कारण गुजरात टाइटन्स के हार्दिक पंड्या, आरसीबी के फॉफ डु प्लेसिस और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन अब तक 12-12 लाख रुपए का नुकसान झेल चुके हैं। उधर आवेश खान और आर अश्विन भी आईपीएल में कोड ऑफ कंडक्ट के लपेटे में हैं।
ये होता है स्लो ओवर रेट
आईपीएल का लक्ष्य होता है कि हर मैच 3 घंटे 20 मिनट में पूरा हो जाए। लेकिन स्लो ओवर रेट मुद्दा बनता जा रहा है। मैच 4-4 घंटे तक चल रहे हैं। जिससे आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट की धज्जियां उड़ रही हैं। आईपीएल के मुताबिक यदि पहली बार कोई टीम स्लो ओवर रेट की गलती करती है तो उस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका जाता है। यही कारण है कि हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन और फॉफ डु प्लेसिस पर यह जुर्माना लगाया गया है। मैच नंबर 18 में हार्दिग गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे थे। इसलिए उन पर जुर्माना लगा।
- यह भी पढ़ें
मैच नंबर 17 में भी संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल ने यह गलती की। हालांकि इस मैच को राजस्थान ने ही जीता लेकिन संजू पर 12 लाख का जुर्माना ठोंक दिया गया। उधर आरसीबी के कैप्टन डु प्लेसिस भी स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना झेल रहे हैं।
और भी नए नियम हुए हैं लागू
नियम नंबर 2.2 कहता है कि मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिटिंग का दुरूपयोग करने पर जुर्माना लगाया जाता है। लखनऊ सुपरजायंट्स के आवेश खान ने आरसीबी के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अपना हेलमेट जमीन पर फेंका था। इस नियम के तहत वे दोषी पाए गए थे। इसी तरह नियम 2.7 के लपेटे में राजस्थान रॉयल्स के आर अश्विन आ चुके हैं। जिस कारण उन पर मैच फीस का 25 फीसद जुर्माना लगा था। मैच के दौरान अश्विन अंपायर के फैसले से नाखुश हुए थे।