/sootr/media/post_banners/b4678d1553d641cabe0a229fcb98df07af337f150e95f8e52b7dc1466b4ac9be.jpeg)
स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज का आखिरी मैच जीत दोनों टीमें सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगी। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में दोनों टीमें तीसरा मैच जीतने की कोशिश करेंगी।
टी-20 सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा टी-20 मैच बुधवार को होना है। टीम इंडिया इस मैच में एक बदलाव कर सकती है, पृथ्वी शॉ जो लंबे वक्त से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं उन्हें यहां मौका मिल सकता है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है, ऐसे में अहमदाबाद में भारत की नजर सीरीज जीत पर है। टीम इंडिया इस मैच में अहम बदलाव कर सकती है, क्योंकि पिछले दो मैच से भारत की ओपनिंग जोड़ी फेल चल रही है ऐसे में यहां बदलाव संभव हैं।
क्या पृथ्वी शॉ की टीम में हो सकती है वापसी
कप्तान हार्दिक पंड्या तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं। जो घरेलू क्रिकेट में रनों का पहाड़ बनाकर टीम इंडिया में वापस लौटे हैं. हालांकि, उन्हें इस सीरीज़ में अभी तक मौका नहीं मिला है, ऐसे में बाकी दोनों ओपनर्स की नाकामी ने मौका दिया है कि पृथ्वी शॉ को तीसरे मैच में खिलाया जाए। टी-20 फॉर्मेट में ट्रांजिशन की शुरुआत कर चुकी भारतीय टीम के लिए ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है। तीनों ही इस सीरीज़ में फ्लॉप साबित हुए हैं, अंत में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या जैसे प्लेयर्स को ही संकट के वक्त पर टीम इंडिया को उबारना पड़ा है।
बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी अहमदाबाद की पिच
इस सीरीज के दोनों मैच में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। रांची और लखनऊ में पिच से स्पिन गेंदबाजों को खासी मदद मिली थी। अहमदाबाद में बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच मिलने की उम्मीद है, लेकिन यहां हमेशा ही स्पिन गेंदबाजों को थोड़ी मदद रही है।
भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा
इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही है। ऐसे में तीसरे मैच का भी रोमांचक होना तय है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच एक फरवरी यानी बुधवार को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम साढ़े छह बजे होगा।
तीसरा टी-20 जीती तो आईसीसी रैंकिंग में मजबूत होगी टीम इंडिया
आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में भारत नंबर-1 टीम है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है। इंग्लैंड और भारत के बीच सिर्फ 1 पॉइंट का अंतर है। अगर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 जीत लेती है तो उसके 268 पॉइंट हो जाएंगे। अगर भारत तीसरे टी-20 में हार जाता है तो उसके 266 पॉइंट हो जाएंगे लेकिन इसके बाद भी भारत नंबर-1 पर बना रहेगा। 11 मार्च तक टीम इंडिया नंबर-1 पर बनी रहेगी। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच 9 मार्च से टी-20 सीरीज होगी। इंग्लैंड बांग्लादेश को हरा दे तो भारत दूसरे नंबर पर आ जाएगा लेकिन इसके लिए इंग्लैंड को शुरुआती 2 मैच जीतने होंगे। 11 मार्च को दूसरा टी-20 है जब तक भारत नंबर-1 बना रहेगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल/उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंडः फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।