WPL में यूपी ने रोमांचक मैच में गुजरात को 3 विकेट से हराया; ग्रेस हैरिस ने खेली तूफान पारी, 26 गेंद में बनाए 59 रन

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
WPL में यूपी ने रोमांचक मैच में गुजरात को 3 विकेट से हराया; ग्रेस हैरिस ने खेली तूफान पारी, 26 गेंद में बनाए 59 रन

MUMBAI. विमेंस प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी को आखिरी 18 बॉल पर 33 रन की जरूरत थी। टीम की बैटर ग्रैस हैरिस ने आक्रामक फिफ्टी जड़ी और यूपी को जीत दिला दी। उन्होंने 26 बॉल पर नाबाद 59 रन बनाए। गुजरात की किम गार्थ ने 5 विकेट लिए। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए थे। इसके जवाब में यूपी ने सात विकेट खोकर 175 रन बनाए और मैच अपने नाम कर लिया। इस टूर्नामेंट में यह गुजरात की लगातार दूसरी हार है।




— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023



ग्रेस हैरिस ने 26 गेंद में 59 रन की शानदार पारी खेली



यूपी के लिए ग्रेस हैरिस ने 26 गेंद में 59 रन की शानदार पारी खेली और मैच को गुजरात के जबड़े से छीन लाईं। हैरिस ने आखिर में सोफी एक्लेस्टन (22*) के साथ नाबाद 71 रन की पार्टनरशिप की। इन दोनों से पहले वॉरियर्ज से किरण नवगिरे ने 53 रन की पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में पहली बार कोई टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती है। वॉरियर्ज से किरण नवगिरे 53 रन बनाकर आउट हुईं। गुजरात से किम गार्थ ने 5 विकेट लिए। वहीं, एनाबेल सदरलैंड और मानसी जोशी को एक-एक विकेट मिला।



किम गार्थ ने लिए 5 विकेट



किम गार्थ ने एक ही ओवर यूपी की 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा। तीसरे ओवर की पहली बॉल पर कप्तान एलिसा हीली को आउट कराने के बाद ओवर की पांचवीं और छठी बॉल पर श्वेता सेहरावत और ताहलिया मैक्ग्राथ को भी चलता कर दिया। 14वें ओवर में मानसी जोशी ने दीप्ति शर्मा को बोल्ड कर गुजरात की गेम में वापसी कराई। पारी के 13वें ओवर में किम गार्थ ने किरण नवगिरे और सिमरन शेख को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही उन्होंने अपने 5 विकेट भी पूरे किए।



वॉरियर्ज के विकेट पतन...



publive-image




  • पहला: किम गार्थ ने तीसरे ओवर में अपनी ही बॉलिंग पर एलिसा हीला का कैच लिया। हीली पहली ही बॉल पर आउट हुईं और 8 बॉल में 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।


  • दूसरा: किम गार्थ ने तीसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर श्वेता सेहरावत को शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच आउट कराया। मानसी जोशी ने बेहतरीन कैच पकड़ा। श्वेता 6 बॉल में 5 रन ही बना सकीं।

  • तीसरा: तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर किम गार्थ ने ताहलिया मैक्ग्रा को स्लिप में दयालन हेमलता के हाथों कैच कराया। मैक्ग्रा गोल्डन डक बनाकर पवेलियन लौटीं।

  • चौथा: 12वें ओवर की आखिरी बॉल पर मानसी जोशी ने दीप्ति शर्मा को बोल्ड कर दिया। दीप्ति 16 बॉल पर 11 रन ही बना सकीं।

  • पांचवां: 13वें ओवर की चौथी बॉल पर किम गार्थ ने शॉर्ट बॉल फेंकी। किरण नवगिरे पुल करने गईं, लेकिन कीपर सुष्मा वर्मा को कौच दे बैठीं। नवगिरे ने 43 बॉल पर 53 रन बनाए।

  • छठा: 13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर किम गार्थ ने सिमरन शेख को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

  • सातवां: 16वें ओवर की चौथी बॉल एनाबेल सदरलैंड ने ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर डाली। देविका वैद्य शॉट को ठीक से खेल नहीं सकीं और मिड-ऑन पर दयालन हेमलता के हाथों कैच आउट हो गईं।



  • गुजरात ने पावरप्ले में 45 रन बनाए



    टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने पावरप्ले में 45 रन बनाए, लेकिन टीम के 2 विकेट भी चले गए। तीसरे नंबर पर उतरीं हरलीन देओल ने पहले एश्ले गार्डनर और फिर दयालन हेमलता के साथ पारी संभाली। हरलीन 46 रन बनाकर आउट हुईं। हरलीन के अलावा एश्ले गार्डनर ने 25, सब्बिनेनी मेघना ने 24, दयालन हेमलता ने 21, सोफिया डंकली ने 13, स्नेह राणा ने 9, सुष्मा वर्मा ने 9 और एनाबेल सदरलैंड ने 8 रन बनाए। वहीं, यूपी से सोफी एक्लेस्टन और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि अंजलि सर्वनी और ताहलिया मैक्ग्रा को 1-1 विकेट मिला।



    पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े



    टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जायंट्स ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की। सोफिया डंकली और सब्बिनेनी मेघना ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। लेकिन, चौथे ओवर में डंकली आउट हो गईं। अगले ही ओवर में मेघना भी पवेलियन लौट गईं। टीम फिर 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन ही बना सकी।



    गुजरात जायंट्स के विकेट पतन...



    publive-image




    • पहला : चौथे ओवर की पांचवीं बॉल दीप्ति शर्मा ने फुलर लेंथ फेंकी। सोफिया डंकली आगे निकलकर शॉट खेलने गईं, लेकिन बॉल मिस कर गईं। वह 11 बॉल पर 13 रन बनाकर बोल्ड हुईं।


  • दूसरा : पांचवें ओवर की तीसरी बॉल सोफी एक्लेस्टन ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। सब्बिनेनी मेघना लेग साइड में शॉट खेलने गईं, लेकिन बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया और शॉर्ट थर्ड मैन पर श्वेता सेहरावत के पास चली गईं। मेघना ने 15 बॉल पर 24 रन बनाए।

  • तीसरा: 8वें ओवर की पहली बॉल सोफी एक्लेस्टन ने गुड लेंथ पर डाली। एनाबेल सदरलैंड लॉन्ग ऑन के ऊपर से शॉट खेलने गईं, लेकिन बाउंड्री के अंदर अंजलि सर्वनी को कैच दे बैठीं। सदरलैंड ने 10 बॉल पर 8 रन बनाए।

  • चौथा: 11वें ओवर की तीसरी बॉल ताहलिया मैक्ग्रा ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ डाली। सुष्मा वर्मा लेग साइड पर फ्लिक करने गईं, लेकिन मिडविकेट पर श्वेता सेहरवात को कैच दे बैठीं। सुष्मा ने 13 बॉल पर 9 रन बनाए।

  • पांचवां: 16वें ओवर की दूसरी बॉल दीप्ति शर्मा ने फुलर लेंथ पर फ्लाइटेड फेंकी। गार्डनर आगे निकलकर शॉट खेलने गईं, लेकिन बॉल मिस कर गईं। विकेटकीपर एलिसा हीली ने उन्हें स्टंपिंग आउट कर दिया। गार्डनर ने 19 बॉल पर 25 रन बनाए।

  • छठा: 18वें ओवर की दूसरी बॉल अंजलि सर्वनि ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। हरलीन देओल ने इसे मिड-विकेट की दिशा में फ्लिक किया। बॉल ज्यादा दूर नहीं गईं और ताहलिया मैक्ग्रा ने उनका कैच पकड़ लिया। हरलीन vs 32 बॉल पर 46 रन बनाए।

     


  • UPW-W vs GG-W WPL 2023 UP Warriors won by 3 wickets scored 53 runs in the last 18 balls Grace Harris played a stormy innings 3 विकेट से जीती यूपी वॉरियर्ज आखिरी 18 बॉल पर 53 रन बनाए ग्रेस हैरिस ने खेली तूफानी पारी