तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 177 रनों का टारगेट, कॉनवे और मिशेल ने ठोंकी फिफ्टी

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 177 रनों का टारगेट, कॉनवे और मिशेल ने ठोंकी फिफ्टी

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची के झारखंड क्रिकेट संघ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 



डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल के अर्धशतक, भारत को मिला 176 रन का टारगेट



भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची के झारखंड क्रिकेट संघ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवोन कॉनवे और डेरिल मिशेल के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए हैं। झारखंड क्रिकेट संघ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी हुई। टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन और कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई। फिन ताबड़तोड़ 23 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में न्यूजीलैंड को डबल झटके दिए। उन्होंने पांचवें ओवर में फिन और चैपमैन को आउट किया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स 22 गेंद में 27 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच डेवोन कॉनवे अर्धशतक बनाकर आउट हुए। कॉनवे ने 35 गेंद में 52 रन बनाए। 



पृथ्वी शॉ को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली 



झारखंड क्रिकेट संघ अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले जाने वाले मुकाबले में यजुवेंद्र चहल की बजाए कुलदीप यादव को तवज्जो दी गई है, वहीं कप्तान ने शुभमन और ईशान की सलामी जोड़ी पर भरोसा किया है, जिसके चलते पृथ्वी शॉ को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है। रांची का जेसीए मैदान भारत के लिए भाग्यशाली रहा है। यहां अब तक हुए तीन टी-20 मैचों में भारत के खाते में जीत आई है। रांची का मैदान पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की मदद करता है। यहां आयोजित 25 टी20 मैचों में से 16 पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। 



पांचवें ओवर में सुंदर ने दो विकेट चटकाए



पावरप्ले के शुरुआती 4 ओवर में कीवी टीम का दबदबा था, लेकिन पांचवें ओवर में सुंदर ने दो विकेट चटकाकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। फिन के आउट होने के बाद कॉनवे ने बड़े शॉट लगाए हैं। कीवी टीम एक ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बावजूद घबराई नहीं और तेजी से रन बटोरने की कोशिश कर रही है।



दोनों टीमों की यह रही अंतिम एकादश



न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।



भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।


IND vs NZ first T20 match India won the toss Sundar's double blow to New Zealand Phillips-Conway handled IND vs NZ पहला टी-20 मैच भारत ने टॉस जीता सुंदर का न्यूजीलैंड को डबल झटका फिलिप्स-कॉनवे ने संभाला