स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 रनों की पराजय झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम अपना 200वां टी-20 मुकाबला खेल रही थी। इस जीत से मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पोर्ट ऑफ स्पेन पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए। 150 रन का टारगेट चेज करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन की बना सकी।
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट...
Surya Kumar Yadav dismissed at 21 by Holder.
Amazing catch by Hetmyer ????#TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/dUiIG0PNsO
— The Cricket Man (@ICC_cricket_man) August 3, 2023
- पहला: अकील हुसैन ने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल फ्लाइटेड डाली, जिसे गिल आगे निकलकर खेलना चाहते थे, लेकिन चूके और विकेटकीपर चार्ल्स ने मौका का फायदा उठाते हुए उन्हें स्टंप कर दिया।
टीम इंडिया ने शुरुआत में ही दो विकेट गंवाए
150 रन का स्कोर चेज कर रही टीम इंडिया ने धीमी शुरुआत की। टीम ने 28 रन पर अपने ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। पावरप्ले में भारत ने दो विकेट पर 45 रन बनाए थे। शुभमन गिल 3 और ईशान किशन 4 रन बनाकर आउट हुए।
वेस्टइंडीज के 149 के स्कोर में पॉवेल के 48 रन
मेजबान टीम ने टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए। कप्तान रोवमन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरन 41 रन बनाए। पहले टी-20 में विंडीज ने तेज शुरुआत की है। टीम ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना डाले। मेयर्स एक और किंग 28 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को चहल ने आउट किया। लेफ्ट ऑर्म पेसर अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट...
???????? ????????????????????????????????????, ????????????????????????????????????????????, ???????????????????????????????????? ???????????????? ???????????????????? ???????????????????? ????#OneFamily #WIvINDpic.twitter.com/xyLk4IB7cA
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 3, 2023
- पहलाः युजवेंद्र चहल की बॉल पर काइल मेयर्य शॉट चूके और LBW आउट हो गए।