वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 4 रन से हराया सीरीज का पहला टी 20 मैच; कप्तान पॉवेल ने खेली 48 रन की पारी, अगला मैच 6 अगस्त को

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 4 रन से हराया सीरीज का पहला टी 20 मैच; कप्तान पॉवेल ने खेली 48 रन की पारी, अगला मैच 6 अगस्त को

स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया को टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 रनों की पराजय झेलनी पड़ी है। भारतीय टीम अपना 200वां टी-20 मुकाबला खेल रही थी। इस जीत से मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का अगला मुकाबला 6 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। पोर्ट ऑफ स्पेन पर वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए। 150 रन का टारगेट चेज करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन की बना सकी।



ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट...




— The Cricket Man (@ICC_cricket_man) August 3, 2023




  • पहला: अकील हुसैन ने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल फ्लाइटेड डाली, जिसे गिल आगे निकलकर खेलना चाहते थे, लेकिन चूके और विकेटकीपर चार्ल्स ने मौका का फायदा उठाते हुए उन्हें स्टंप कर दिया।


  • दूसरा: 5वें ओवर की 5वीं बॉल पर मैकॉय ने किशन को रोवमन पॉवेल के हाथों कैच कराया। किशन लेंथ बॉल को सामने खेलने के चक्कर में मिड ऑन पर पॉवेल को कैच थमा बैठे।

  • तीसरा: 10वें ओवर की दूसरी बॉल पर जेसन होल्डर ने सूर्यकुमार को हेटमायर के हाथों कैच कराया। हेटमायर ने एक्स्ट्रा कवर में शानदार कैच पकड़ा।

  • चौथा: तिलक वर्मा को रोमारियो शेफर्ड ने शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच कराया।

  • पांचवां: 16वें ओवर की पहली बॉल पर जेसन होल्डर ने हार्दिक पंड्या को बोल्ड कर दिया।



  • टीम इंडिया ने शुरुआत में ही दो विकेट गंवाए



    150 रन का स्कोर चेज कर रही टीम इंडिया ने धीमी शुरुआत की। टीम ने 28 रन पर अपने ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। पावरप्ले में भारत ने दो विकेट पर 45 रन बनाए थे। शुभमन गिल 3 और ईशान किशन 4 रन बनाकर आउट हुए।



    वेस्टइंडीज के 149 के स्कोर में पॉवेल के 48 रन



    मेजबान टीम ने टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए। कप्तान रोवमन पॉवेल ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए, जबकि निकोलस पूरन 41 रन बनाए। पहले टी-20 में विंडीज ने तेज शुरुआत की है। टीम ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बना डाले। मेयर्स एक और किंग 28 रन बनाकर आउट हुए। दोनों को चहल ने आउट किया। लेफ्ट ऑर्म पेसर अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।



    ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट...




    — Mumbai Indians (@mipaltan) August 3, 2023




    • पहलाः युजवेंद्र चहल की बॉल पर काइल मेयर्य शॉट चूके और LBW आउट हो गए।


  • दूसराः युजवेंद्र चहल की बॉल पर ब्रैंडन किंग डिफेंड नहीं कर पाए और LBW हो गेए।

  • तीसराः कुलदीप यादव की गुगली बॉल पर जॉनसन चार्ल्स ने मिसटाइम स्लोग स्वीप खेला और तीलक वर्मा को कैच थमा बैठे।

  • चौथाः 15वें ओवर की पहली बॉल पर कप्तान पंड्या ने निकोलस पूरन को तिलक वर्मा के हाथों कैच कराया।

  • पांचवांः 19वें ओवर की पहली बॉल पर अर्शदीप सिंह ने शिमरोन हेटमायर को अक्षर पटेल के हाथों कैच किया।

  • छठा: 19वें ओवर की 15वीं बॉल पर अर्शदीप ने रोवमन पॉवेल को लॉन्ग ऑन में सूर्यकुमार के हाथों कैच कराया।


  • West Indies V/s India T20 Series beat India by 4 runs Captain Powell scored 48 runs next match on 6th August वेस्टइंडीज V/s इंडिया T20 सीरीज 4 रन से हराया भारत को हराया कप्तान पॉवेल ने बनाए 48 रन अगला मैच 6 अगस्त को