WPLऑक्शन से महिला क्रिकेटर्स के पूरे होंगे सपने, किसी के परिवार का चुकेगा कर्ज तो किसी के पूरे होंगे सपने

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
WPLऑक्शन से महिला क्रिकेटर्स के पूरे होंगे सपने, किसी के परिवार का चुकेगा कर्ज तो किसी के पूरे होंगे सपने

Mumbai. वूमेन्स प्रीमियर लगी के पहले सीजन के लिए मायानगरी मुंबई में ऑक्शन आयोजित हुआ जिसमें महिला क्रिकेटर्स पर पैसा जमकर बरसा है। कुल 87 खिलाड़ी विभिन्न टीमों के लिए बिके, जिसमें 30 विदेशी महिला क्रिकेटर्स भी शामिल थीं। टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के ऑक्शन में खासे जलवे रहे। वे सबसे महंगी प्लेयर रही हैं। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 3.4 करोड़ रुपए की सफल बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है। 



कई खिलाड़ियों पर छप्पर फाड़ के बरसा पैसा



डब्ल्यूपीएल ने महिला क्रिकेटर्स को सपने पूरे करने वाला मंच प्रदान किया है। इसके जरिए वे अपनी प्रतिभा को विश्वपटल पर रख सकेंगी, साथ ही वूमेंस प्रीमियर लीग उन खिलाड़ियों को सपनों की नई उड़ान देगा, जिन पर ऑक्शन में पैसा बरसा है। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसी भी हैं जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। ये महिला खिलाड़ी अब ऑक्शन के रुपयों से अपने सपने पूरे करेंगी। किसी को अपने सपनों का घर लेने की इच्छा है तो किसी को अपनी फैमिली का कर्ज चुकाना है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • रणजी ट्रॉफी चैंपियन के लिए सौराष्ट्र और बंगाल आमने-सामने, आइए जानते हैं कब और कैसा होगा मुकाबला



  • फ्लैट खरीदेंगी ऋचा घोष

    टीम इंडिया की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को नीलामी में अच्छी खासी कीमत मिली है। उन्हें 1.9 करोड़ में टीम में शामिल किया गया। ऋचा का कहना है कि वे इन पैसों से अपने पैरेंट्स के लिए फ्लैट खरीदना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मम्मी-पापा का सपना था कि मैं इंडिया के लिए खेलूं, मैं कप्तान भी बनना चाहती हूं और देश के लिए बड़ी ट्रॉफी भी जीतना है, फिलहाल में कोलकाता में एक फ्लैट खरीदना चाहती हूं, जिसमें मेरे मम्मी-पापा रहें और जीवन का आनंद उठाएं। 



    उधर इंडियन स्पिनर राधा यादव को भी यूपी वॉरियर्स ने 40 लाख की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है। राधा का कहना है कि उनका सपना एक घर खरीदना है, जहां फैमिली अच्छे से रह पाए। अब राधा का यह सपना पूरा होने के करीब है। 



    वूमेंस प्रीमियर लीग आने वाले सालों में क्रिकेट में क्रांति ला सकता है। फिलहाल आईपीएल से इसकी तुलना नहीं की जा सकती लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट की लोकप्रियता बढ़ेगी इसकी ब्रांड वैल्यू भी बढ़ेगी। क्या भरोसा दस साल बाद महिला क्रिकेटर्स को भी ऑक्शन में करोड़ों रुपए हासिल होने लगें। 


    प्लेयर्स पर जमकर बरसा पैसा 87 प्लेयर्स की सफल नीलामी डब्ल्यूपीएल ऑक्शन हुआ पूरा money rained heavily on players successful auction of 87 players WPL auction completed
    Advertisment