धमेंद्र सिंह राजपूत, SAGAR. विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों के नेता एक-दूसरे को चुनौती दे रहे हैं। आरोप-प्रत्यारोप भी खूब लगाए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया। कमलनाथ ने कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के समर्थन में आम सभा की।
सीएम शिवराज पर साधा निशाना
उन्होंने यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा और कहा कि आप (शिवराज सिंह चौहान) 18 साल का हिसाब दे दीजिए, मैं 15 महीने का हिसाब दे दूंगा। कमलनाथ ने कहा कि मुंह चलाने और सरकार चलाने में बड़ा अंतर होता है।
'बुंदेलखंड पैकेज घोटाला पैकेज बन गया'
कमलनाथ ने कहा कि जब मैं केंद्र सरकार में मंत्री था, तो बुंदेलखंउ पैकेज प्रदेश को दिया था, लेकिन वह बुंदेलखंड पैकेज मध्यप्रदेश में घोटाला पैकेज बन गया। उन्होंने कहा कि सुरखीवासियों से कहा कि आप लोग चिंता मत कीजिए आज के बाद कल भी आएगा और यहां की जनता को अत्याचार गुलामी से मुक्ति मिलेगी, लेकिन इसके लिए आपको 17 नवंबर केा सच्चाई का बटन दबाना होगा।