इंदौर में 48 घंटे में हुई 12.42 इंच बारिश, अभी तक 49 इंच बारिश हुई, सबसे ज्यादा देपालपुर में 67 इंच, आज भी रेड अलर्ट

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में 48 घंटे में हुई 12.42 इंच बारिश, अभी तक 49 इंच बारिश हुई, सबसे ज्यादा देपालपुर में 67 इंच, आज भी रेड अलर्ट

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में बीते 48 घंटे में 12.42 इंच बारिश हो चुकी है और इसने सितंबर महीने में सबसे ज्यादा बारिश का 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सितंबर के 16 दिन में ही 16 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं जिले में अभी तक औसत बारिश का आंकड़ा 49 इंच के पार हो चुका है, जबकि औसत बारिश 37 इंच होती है। बीते साल इसी समय तक इंदौर जिले की औसत बारिश 42.40 इंच ही थी। सबसे ज्यादा बारिश देपालपुर में रिकॉर्ड हुई है और यहां अभी तक 67 इंच बारिश हो चुकी है।

WhatsApp Image 2023-09-17 at 11.52.39 AM.jpegबारिश के बाद सड़कों का हाल

2 दिन में इस तरह हुई बारिश, सुबह हल्की बूंदाबांदी

शुक्रवार सुबह से शानिवर सुबह साढ़े 8 बजे तक 24 घंटे में इंदौर में मौसम विभाग ने 171 मिमी यानी 6.73 इंच बारिश रिकॉर्ड की, वहीं शनिवार सुबह से रविवार सुबह साढ़े 8 बजे तक मौसम विभाग ने 144.7 मिमी यानी 5.69 इंच बारिश रिकॉर्ड की। इस तरह कुल 12.42 इंच बारिश कुल 48 घंटे में रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए भी रेड अलर्ट इंदौर के लिए जारी किया है। हालांकि सुबह से हल्की बूंदाबांदी ही है और अभी तेज बारिश का दौर नहीं चला है।

WhatsApp Image 2023-09-17 at 11.58.41 AM.jpegइंदौर में बारिश का रेड अलर्ट

जिले में तहसीलवार इस तरह हुई बारिश

  • इंदौर तहसील में 44.40 इंच बारिश
  • महू तहसील में 45 इंच
  • सांवेर तहसील में 51.92 इंच
  • देपालपुर में 67 इंच
  • हातोद में 43.20 इंच
  • गौतमपुर में 44.17 इंच बारिश

WhatsApp Image 2023-09-17 at 11.58.41 AM (1).jpeg

किसानों की फसलों को फिर नुकसान

अगस्त महीने में किसान सूखे से परेशान थे और फसलें सूख रही थीं, अब ज्यादा बारिश ने किसानों को मुश्किल में डाल दिया है। खेतों में पानी भरा है और सूखे से बची फसलों के अब खराब होने का खतरा बढ़ गया है। इसका आकलन करने की बात कृषि विभाग कह रहा है। खासकर जो कम समय में पकने वाली फसल सोयाबीन है, उसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है।

पर्यटन स्थलों पर अभी भी खतरा, कई जगह पानी अभी भी भरा

रविवार के चलते एक बार फिर लोग पर्यटन स्थलों की ओर रुख कर सकते हैं, लेकिन जानकारों के अनुसार बारिश कभी भी तेज हो सकती है और इन स्थलों पर अभी भी बारिश के चलते रपट होगी, ऐसे में इससे बचना चाहिए। वहीं सड़कों पर अभी भी कई जगह पानी भरा हुआ है। खासकर निचली बस्तियों की हालत ठीक नहीं है। इसके लिए प्रशासन, नगर निगम रेस्क्यू दलों के साथ अभी भी सक्रिय है।

इंदौर में भारी बारिश Heavy rain in Indore बारिश ने 61 साल का रिकॉर्ड तोड़ा इंदौर में अब तक 49 इंच बारिश इंदौर में 12.42 इंच बारिश इंदौर में रेड अलर्ट rain broke the record of 61 years 49 inches of rain in Indore so far 12.42 inches of rain in Indore Red alert in Indore