जयपुर सीरियल ब्लास्ट साजिश के मामले में रतलाम के 2 संदिग्ध पुणे में गिरफ्तार, सालभर से थे फरार, NIA ने पकड़ा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
जयपुर सीरियल ब्लास्ट साजिश के मामले में रतलाम के 2 संदिग्ध पुणे में गिरफ्तार, सालभर से थे फरार, NIA ने पकड़ा

BHOPAL. पुणे पुलिस ने बताया कि 18-19 जुलाई की दरमियानी रात तीन लोग बाइक चुराने की फिराक में घूम रहे थे। रात करीब 3 बजे पेट्रोलिंग के दौरान पुणे पुलिस ने दो को पकड़ लिया, जबकि एक युवक भाग निकला। कोथरुड इलाके से पकड़ाए दोनों आरोपियों के घर की तलाशी ली तो पुलिस सन्न रह गई।



NIA लंबे अर्से से दोनों की तलाश में जुटी थी



पता चला कि आरोपी इमरान खान और मोहम्मद यूनुस साकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA के वांटेड हैं। दोनों पर जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने की साजिश रचने के आरोप हैं। NIA लंबे अर्से से इन दोनों की तलाश में जुटी थी। इनके कुछ साथी पहले से जेल में हैं। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से एक लाइव राउंड बरामद किया। इनके पास 4 मोबाइल और लैपटॉप भी मिले हैं।



दोनों आतंकियों को आज करेंगे कोर्ट में पेश



पुणे CP रितेश कुमार के मुताबिक इन दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी को इन दोनों की गिरफ़्तारी के बारे में बताया दिया गया है। दोनों आतंकियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार को ही NIA ने जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश के मुख्य आरोपी इमरान पिता शरीफ की रतलाम में प्रॉपर्टी अटैच की थी। इमरान ही अपने फॉर्म हाउस में अपने साथियों को बम बनाने की ट्रेनिंग दे रहा था। वह अन्य कई आरोपियों के साथ अभी जेल में ही है।



इमरान का फार्म हाउस अटैच



2 दिन पहले ही एनआईए ने ईमरान के जुलवानिया स्थित फार्महाउस को अटैच भी किया है। जहां आतंकी गतिविधियों की ट्रेनिंग देने के भी आरोप हैं। इस मामले में जयपुर और दिल्ली एनआईए कई और आतंकियों की तलाश में जुटी है जिनकी गिरफ्तारी के बाद कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।



यह खबर भी पढ़ें



उज्जैन में महाकाल की सवारी के दौरान थूकने वाले आरोपी का घर गिराया, प्रशासन ने डीजे और ढोल बजवाकर चलाया बुलडोजर, एक को जेल भेजा



मालवा पर आतंकियों की नजर



शांति का टापू कहे जाने वाले मालवा में इन आतंकी गतिविधियों से ताल्लुक रखने वाले लोगों की आमद इस बात का संकेत है कि इन आतंकियों की नजर अब मध्यप्रदेश के मालवा के कई प्रमुख शहरों पर है। जितने भी आतंकी नेटवर्क मध्य प्रदेश में पकड़े जा रहे हैं उन सबके तार मालवा से जुड़े हैं। पुलिस, एटीएस और एनआईए की मुस्तैदी इन आतंकियों और उनके संगठनों पर भारी पड़ रही है।


conspiracy case Jaipur serial blast MP News सालभर से थे घर से बाहर रतलाम के 2 संदिग्ध पुणे में गिरफ्तार एमपी न्यूज साजिश मामला जयपुर सीरियल ब्लास्ट were out of home for a year 2 suspects of Ratlam arrested in Pune