मध्यप्रदेश में  22 बीएलओ को किया निलंबित; जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया लापरवाही बरतने पर बड़ा एक्शन 

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में  22 बीएलओ को किया निलंबित; जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया लापरवाही बरतने पर बड़ा एक्शन 

BHOPAL. मध्य प्रदेश के भोपाल में जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर बड़ा एक्शन लिया है। कलेक्टर ने 22 बीएलओ को निलंबित कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने 12 अप्रैल 2023 को बूथ लेवल अधिकारी के रूप में मतदाता सूची संबंधी कार्य संपादित किए जाने के लिए 22 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई थी, लेकिन कर्मचारियों ने अपने दायित्वों का निर्वाहन ना करते हुए आदेश की अवहेलना की।



कदाचरण की श्रेणी में आने से इन कर्मचारियों को निलंबित किया



publive-image



काम में लापरवाही बरतने और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन नहीं करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-3 अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण इन कर्मचारियों को निलंबित किया गया। निलंबन अवधि के दौरान निलंबित कर्मचारियों को मूलभूत नियम 53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। साथ ही 20 कर्मचारियों का मुख्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 152 द.प. भोपाल और 2 कर्मचारियों का मुख्यालय निर्वाचक रजिस्टीकरण अधिकारी 150- भोपाल उत्तर रहेगा।



इनके अलावा भी कई बीएलओ पर की जाएगी कार्रवाई



भोपाल में कुल 2022 बीएलओ हैं। 12 अप्रैल को बूथ लेवल अधिकारी के तौर पर इनकी ड्यूटी मतदाता सूची संबंधित कार्य के लिए लगाई गई थी। इनमें से 22 बीएलओ अनुपस्थित रहे। इनके अलावा भी कई बीएलओ हैं, जिन्होंने लापरवाही बरती है। इसलिए उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।



यह खबर भी पढ़ें



मंदसौर में मुस्लिम से शादी कर चुकी बेटी को पिता ने ओढ़ाया कफन, घटना के बाद तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड



इन बीएलओ के किया निलंबित



अनिल मेराल, रंजनकुमार सक्सेना, विपिन ठाकुर, विजय त्रिपाठी, प्रकाश पटेल, प्रकाश सावरे, शत्रुधन प्रसाद तिवारी, शंकर बेगा, मनोज राज, हरदेव सिंह, विजय मिडोरे, मनोज कुमार राठौर, संतोष कुमार कुशवाह, अंसी वर्गीस, राजकुमार वर्मा, योगेश सरवैया, रमेश शर्मा, सौरभ दुबे, श्याम सिंह भदौरिया, राजेंद्र सिंह, जगदीश यादव एवं विजय कुमार पाटिल।


MP News एमपी न्यूज Big action in Madhya Pradesh 22 BLOs suspended District Election Officer big action on negligence मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई 22 बीएलओ को किया निलंबित जिला निर्वाचन अधिकारी लापरवाही बरतने पर बड़ा एक्शन