BHOPAL. राजधानी में कुछ ही महीनों बाद दौड़ने वाली पहली मेट्रो ट्रेन डिपो में पहुंच चुकी है। 20 से 25 दिन बाद मेट्रो का पहला ट्रायल सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन तक किया जाएगा। रविवार (17 सितंबर) देर रात मेट्रो के तीन कोच भोपाल पहुंचे। इसे सोमवार (18 सितंबर) को सुभाष नगर में बनाए गए डिपो में अनलोड किया गया। इस दौरान पहले कोच को डिपो में चलाकर भी देखा गया। भोपाल मेट्रो के डायरेक्टर सिस्टम शोभित टंडन ने बताया कि पहले मेट्रो का ट्रायल डिपो में ही होगा, जिसके बाद पहली मेट्रो ऑरेंज लाइन पर चलेगी। बता दें कि मेट्रो के कोच गुजरात के सांवली, बड़ोदरा से करीब एक सप्ताह में 850 किलोमीटर की दूरी तय कर भोपाल पहुंचे हैं। इन्हें ट्रालों पर रखकर लाया गया है, डिपो में इनकी अनलोडिंग क्रैन की मदद से की गई।
ट्रायल रन सुभाष नगर डिपो से रानी कमलापति के बीच
सुभाष नगर डिपो 80 एकड़ जमीन पर बन रहा है। यहीं से मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा और रात के समय में ट्रेन यहीं पर रूकेंगी। अधिकारियों का कहना है कि हर कोच की चौड़ाई 2.9 मीटर और लंबाई 22 मीटर है। भोपाल के एम्स से सुभाष नगर तक बिछाई गई 6.22 किलोमीटर आरेंज लाइन पर यह कोच दौड़ेंगे। हालांकि ट्रायल रन सुभाष नगर डिपो से रानी कमलापति स्टेशन के बीच ही होगा। मई-जून 2024 में आम लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे। प्रायोरिटी कारिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स अस्पताल, अलकापुरी, बोर्ड आफिस, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, सरगम टाकीज, डीबी माल, केंद्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन करीब साढ़े तीन किलोमीटर में सुभाषनगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो के ट्रायल रन के बाद दिल्ली से टीम आएगी, जो सेफ्टी ट्रायल एवं अन्य गतिविधियां करेंगी।
ये खबर भी पढ़ें...
स्मार्ट सिटी में रखा गया था मॉडल
इससे पहले स्मार्ट सिटी पार्क में मेट्रो का मॉडल रखा गया था। ये मॉडल मेट्रो ट्रेन के इंजन-बोगी जैसा ही है। हालांकि इसे ट्रैक पर चलाया नहीं जा सकता। मेट्रो का मॉडल भी फ्रांस की कंपनी ने ही सांवली, बड़ोदरा में तैयार किया है। यहां देशभर में चलने वाली मेट्रो ट्रैन का निर्माण किया जाता है।
ये खबर भी पढ़ें...