सरकारी आवासों से बेदखल होंगे 34 माननीय, सचिवालय ने थमाया नोटिस, सरकार बदली तो दो मंत्रियों को खाली करने पड़ेंगे बंगले

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सरकारी आवासों से बेदखल होंगे 34 माननीय, सचिवालय ने थमाया नोटिस, सरकार बदली तो दो मंत्रियों को खाली करने पड़ेंगे बंगले

अरुण तिवारी, BHOPAL. बीजेपी-कांग्रेस ने जिन विधायकों के टिकट काटे हैं अब उन्हें अपने सरकारी आवासों से भी बेदखल होना होगा। ये आवास अब नए विधायकों को मिलेंगे। नई सरकार के गठन के पहले विधानसभा सचिवालय ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सचिवालय ने 34 विधायकों को सरकारी आवास खाली करने को कहा है। ये वे विधायक हैं जो विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाए गए हैं। इनके अलावा दो मंत्री भी हैं जिनको सरकारी बंगले आवंटित किए गए हैं। यदि सरकार बदलती है तो इनको भी अपने बंगले खाली करने पड़ेंगे।

सरकारी घर से बाहर होंगे ये 34 विधायक...

नाम

पार्टी
सीताराम आदिवासी
 बीजेपी
राकेश मावई
 कांग्रेस
मेवाराम जाटव 
कांग्रेस
रक्षा सिरोनिया 
बीजेपी
वीरेंद्र रघुवंशी
 बीजेपी
गोपीलाल जाटव
 बीजेपी
राजेश प्रजापति
 बीजेपी
पुरुषोत्तम लाल तंतुवाय 
बीजेपी
शिवदयाल बागरी 
कांग्रेस
श्यामलाल द्विवेदी 
बीजेपी
पंचूलाल प्रजापति
 बीजेपी
अमर सिंह 
बीजेपी
रामलल्लू वैश्य 
बीजेपी
सुभाष राम चरित्र 
बीजेपी
नंदनी मरावी 
बीजेपी
देवी सिंह सैयाम
 बीजेपी
ब्रह्मा भलावी
 कांग्रेस
लीना संजय जैन 
बीजेपी
राजश्री सिंह 
बीजेपी
रामचंद्र दांगी 
कांग्रेस
कुंवरजी कोठार 
बीजेपी
पहाड़ सिंह कन्नौजे 
बीजेपी
देवेंद्र वर्मा
 बीजेपी
राम दांगोरे 
बीजेपी
सुमित्रा देवी कास्डेकर
 बीजेपी
ग्यारसीलाल रावत 
कांग्रेस
दिलीप कुमार मकवाना
 बीजेपी
देवीलाल धाकड़ 
बीजेपी
जालम सिंह पटेल
 बीजेपी
रघुनाथ मालवीय
 बीजेपी
राज्यवर्धन सिंह
 बीजेपी
सुलोचना रावत
 बीजेपी
आकाश विजयवर्गीय
 बीजेपी
पारस जैन

बीजेपी


नारायण त्रिपाठी को नोटिस नहीं

विधानसभा सचिवालय से नारायण त्रिपाठी को राहत मिली है। नारायण त्रिपाठी पिछली विधानसभा में बीजेपी के विधायक थे। लेकिन इस बार वे विंध्य जनता पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए इनको सरकारी आवास खाली करने को नहीं कहा गया है।

दो मंत्रियों को राहत

चुनाव न लड़ने वाले दो मंत्रियों को फिलहाल राहत मिली है। यशोधराराजे सिंधिया और ओपीएस भदौरिया इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं हैं। इनको भी सरकारी बंगले खाली करने को नहीं कहा गया है। यदि बीजेपी की सरकार बनी तो इनको आगे भी राहत मिल सकती है और यदि सरकार बदली और कांग्रेस की सरकार बनी तो इनसे सरकारी बंगले खाली कराए जा सकते हैं।

MP News एमपी न्यूज 34 honorable people will be evicted from government houses and bungalows in Madhya Pradesh Secretariat served notice two ministers will be out if government changes मध्यप्रदेश में सरकारी आवास बंगलों से बेदखल होंगे 34 माननीय सचिवालय ने थमाया नोटिस सरकार बदली तो दो मंत्री होंगे बाहर
Advertisment