राजस्थान में 39 आईएएस के तबादले, 6 जिलों के कलेक्टर भी इधर से उधर, चुनाव से पहले अहम मानी जा रही प्रशासनिक सर्जरी

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में 39 आईएएस के तबादले, 6 जिलों के कलेक्टर भी इधर से उधर, चुनाव से पहले अहम मानी जा रही प्रशासनिक सर्जरी

Jaipur. राजस्थान सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव करते हुए 39 भारतीय प्रशासनिक सेवा के नौकरशाहों को तबादलों के जरिए इधर से उधर कर दिया है। चुनाव से पहले इस प्रशासनिक सर्जरी को काफी अहम माना जा रहा है। सबसे चर्चित कार्रवाई श्रुति भारद्वाज के तबादले की रही, जिन्होंने मंत्री जाहिदा खान से विवाद करने के बाद सुर्खियां बटोरी थीं। उन्हें शिक्षा विभाग से हटाया गया है, उन्हें अब निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 



6 जिलों के बदले गए कलेक्टर




तबादला सूचि में दो अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। 6 जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं। जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी के छुट्टी पर जाने के बाद उनकी जगह आशीष गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है। इस सूचि में अवेटिंग पोस्टिंग ऑर्डर पर चल रहे आईएएस को भी पदस्थापना दी गई है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • राजस्थान विधानसभा का सत्रावसान नहीं करने पर राज्यपाल की आपत्ति, राष्ट्रपति के कार्यक्रम में बोले- एक ही सत्र को लंबा न चलाएं



  • राजन विशाल होंगे सीएम के विशिष्ट सचिव




    बीते साल जयपुर के कलेक्टर रहे राजन विशाल को मुख्यमंत्री का विशिष्ट सचिव बनाया गया है। वे अभी-अभी छुट्टी से लौटे हैं। वे स्टडी लीव पर विदेश गए हुए थे। इधर आरएएस से आईएएस बने 16 में से 14 अधिकारियों और डेपुटेशन और स्टडी लीव से लौटे 5 आईएएस अधिकारियों को नई जगहों पर पोस्टिंग दी गई है। 



    इन जिलों को मिले नए कलेक्टर




    सरकार ने प्रदेश के 6 जिलों के कलेक्टरों को बदला गया है। इनमें आशीष गुप्ता को जैसलमेर, अंशदीप को श्रीगंगानगर, अरविंद कुमार पोसवाल को उदयपुर, पीयूष सामरिया को चित्तौड़गढ़, डॉ अमित यादव नागौर और सौरभ स्वामी सीकर के कलेक्टर बनाए गए हैं। चुनाव के मद्देनजर इन जिलों में कलेक्टरों को हटाया जाना बड़ा कदम माना जा रहा है। 



    इसके अलावा नवीन महाजन को प्रदूषण नियंत्रण मंडल से एचसीएम रोपा, भानुप्रकाश एट्रू को आयुर्वेद सचिव से बीकानेर कमिश्नर, गौरव गोयल को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा एसीएस शिखर अग्रवाल को अब प्रदूषण नियंत्रण मंडल का अध्यक्ष और महावीर प्रसाद को आईजी स्टांप का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। 


    Rajasthan News राजस्थान न्यूज़ Transfer of 39 IAS Collectors of 6 districts also from here and there administrative surgery in Rajasthan 39 आईएएस के तबादले 6 जिलों के कलेक्टर भी इधर से उधर राजस्थान में प्रशासनिक सर्जरी