सीएम मोहन यादव का नया मंत्रिमंडल गठित, शिवराज सिंह चौहान के समय मंत्री रहे 6 चेहरों को फिर मौका मिला

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
सीएम मोहन यादव का नया मंत्रिमंडल गठित, शिवराज सिंह चौहान के समय मंत्री रहे 6 चेहरों को फिर मौका मिला

BHOPAL. मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार के सोमवार को हुए मंत्रीमंडल के विस्तार में छह विधायकों को फिर मंत्री बनने का मौका मिला है। खास बात यह है कि 28 मंत्रियों में महज छह चेहरे ही पिछले मंत्री मंडल से शामिल किए गए हैं। इससे साफ होता है कि सीएम मोहन यादव के मंत्री मंडल में 22 नए चेहरों को शामिल किया गया है। इसमें सांसद और केंद्र की राजनीति कर रहे दिग्गज नाम जैसे प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह और कैलाश विजयवर्गीय जैसे दिग्गज नेता भी मंत्री मंडल में शामिल हैं।

ये 6 मंत्री फिर रिपीट

गोविंद सिंह राजपूत- सुरखी, अंचल- बुंदेलखंड

विजय शाह- हरसूद, अंचल- निमाड़

विश्वास सारंग- नरेला, मध्य

तुलसी सिलावट, सांवेर, अंचल-मालवा, एससी चेहरा, सिंधिया खेमे से हैं

इंदर सिंह परमार- शुजालपुर, अंचल- मालवा, पूर्व मंत्री

प्रद्युम्न सिंह तोमर- ग्वालियर, अंचल- ग्वालियर

WhatsApp Image 2023-12-25 at 4.04.07 PM.jpeg


ऐसा है मोहन का मंत्रिमंडल...

कैबिनेट मंत्रीः

प्रदुम्न सिंह तोमर

तुलसी सिलावट

एदल सिंह कंसाना

नारायण सिंह कुशवाहा

विजय शाह

राकेश सिंह

प्रह्लाद पटेल

कैलाश विजयवर्गीय

करण सिंह वर्मा

संपतिया उईके

राव उदय प्रताप सिंह

निर्मला भूरिया

विश्वास सारंग

गोविंद सिंह राजपूत

इंदर सिंह परमार

नागर सिंह चौहान

चैतन्य कश्यप

राकेश शुक्ला

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ):

कृष्णा गौर

धर्मेंद्र लोधी

दिलीप जायसवाल

गौतम टेटवाल

लखन पटेल

नारायण पवार

राधा सिंह

प्रतिमा बागरी

दिलीप अहिरवार

नरेन्द्र शिवाजी पटेल



MP News एमपी न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव Shivraj Singh Chauhan शिवराज सिंह चौहान new cabinet of MP 6 ministers of Shivraj get another chance मप्र का नया मंत्रिमंडल शिवराज के 6 मंत्रियों को फिर मौका