KANKER. भानुप्रतापपुर में घर में जबरन घुसकर महिला और उसके परिवार वालों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में
पीड़ित महिला ने कांग्रेस नेता समेत 6 लोगों पर मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को खिलाफ केस दर्ज किया है। पूरा विवाद आपसी लेन-देन का बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस नेता ने महिला के आरोपों को गलत बताया है। इधर, पीड़ित के घर में घुसने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पीड़ित पक्ष की शिकायत के बाद दूसरे पक्ष ने भी भानुप्रतापपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार प्रार्थी संबलपुर निवासी श्रृंखला पण्डा ने कांग्रेस नेता 6 लोगों पर घर जबरन घुसकर हमला करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें कांग्रेस आईटी सेल के लोकसभा अध्यक्ष नमन जैन, नीलेश जैन, दीपक जैन, जीवन जैन, संजू नेताम, ज्ञानेश्वर बघेल पर महिला श्रृंखला पण्डा और परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि अचानक बहुत से संख्या में मेटाडोर में सवार लोगों ने घर में घुसकर उसे और उसके पति, सास, ससुर को अपशब्द कहते हुए मारपीट की और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। जिससे पूरा परिवार दहशत में है। पूरा मामला संबलपुर निवासी पंडा परिवार और भानुप्रतापपुर निवासी जैन परिवार के बीच संपत्ति को लेकर विवाद का है। वहीं कांग्रेस आईटी सेल के लोकसभा अध्यक्ष नमन जैन ने कहा कि मेरे ऊपर लगे आरोप निराधार हैं।
ये भी पढ़ें...
कांग्रेस नेता सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
भानुप्रतापपुर थाना जांच अधिकारी संदीप बंजारे ने बताया कि मृतक उमेश पांडा और निलेश जैन के बीच पैसा लेनदेन का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी नीलेश जैन, नमन जैन, दीपक जैन, जीवन जैन, संजू नेताम और ज्ञानेश्वर बघेल के खिलाफ IPC की धारा 147, 294, 323, 451, 506 के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया है। दूसरे पक्ष का भी आवेदन आया था जिसकी जांच पुलिस कर रही है। वहीं पीड़ित पक्ष ने गैर जमानती धारा लगने की मांग की है। आरोपियों के पीड़ित के घर में घुसने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।