BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह 3 बजे तक प्रदेश में 60.83 फीसदी मतदान हुआ था। अब चुनाव आयोग ने 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया है। अब तक 60.83 फीसदी मतदान हुआ है। हम आपको बता रहे हैं कि किस विधानसभा सीट पर अब तक कितने प्रतिशत मतदान हुआ।
मध्यप्रदेश में भोपाल वोटिंग में पिछड़ा
मप्र में 3.00 बजे तक 60.83% वोटिंग हुई। इसमें सबसे ज्यादा मतदान लांजी में 74.5%, और भोपाल मध्य में सबसे कम 37.4% वोटिंग हुई। भोपाल की अन्य सीटों की वोटिंग पर नजर डालें तो नरेला में 43.35 फीसदी, उत्तर 43 फीसदी, दक्षिण-पश्चिम में 40.94 प्रतिशत वहीं भोपाल मध्य में 37.40 फीसदी मतदान हुआ।