छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 68.15 फीसदी मतदान, 3 केंद्रों पर 100% वोटिंग, गरियाबंद में ITBP का जवान शहीद

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 68.15 फीसदी मतदान, 3 केंद्रों पर 100% वोटिंग, गरियाबंद में ITBP का जवान शहीद

शिवम दुबे, RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में कुल 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने इसकी जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहब कंगाले ने जानकारी देते हुए बताया कि, छत्तीसगढ़ विधानसमा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत दूसरे चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न हुआ। द्वित्तीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 5 बजे तक मतदान 68.15 प्रतिशत रहा। यह अनुमानित रुझान है क्योंकि मतदान केन्द्रों से आंकड़े प्राप्त होने में समय लगता है और इस रुझान में डाक मतपत्र से मतदान के आंकड़े शामिल नहीं है।

ITBP का एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे चरण का मतदान हुआ। इस दौरान गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। नक्सलियों ने जिले में IED ब्लास्ट किया था जिसमें ITBP का एक जवान शहीद हो गया है। नक्सलियों ने बड़े गोबरा के पास IED प्लांट किया था। चुनाव के बाद जब पोलिंग पार्टी लौट रही थी तभी नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार, गरियाबंद के बड़े गोबरा के पास ये ब्लास्ट हुआ है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है, शहीद जवान का नाम जोगिन्दर सिंह बताया जा रहा है।

इन 3 मतदान केंद्र में 100% वोटिंग

कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 1 भरतपुर सोनहत के मतदान केन्द्र कमांक 143 शेराडांड में 5 मतदाताओं के लिये अस्थायी मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र क्रमांक 139 कान्टो में 12 मतदाताओं के लिये एवं मतदान केन्द्र कमांक 162 रेवला में 23 मतदाताओं हेतु मतदान केन्द्र बनाया गया था। यह तीनों मतदान केन्द्र गुरु घासीदास नेशनल रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में स्थित है, जहां मतदान दलों को नदी-नालों को पार कर लंबी पैदल यात्रा करके जाना पड़ा था। इन तीनों मतदान केन्द्रों में 100 प्रतिशत मतदान पूर्ण हो चुका है। अब मतदान दल सकुशल वापसी कर रहे हैं।

मतदाताओं में रहा काफी उत्साह

उन्होंने आगे कहा कि, द्वितीय चरण के मतदान हेतु मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल था। युवा वर्ग, महिलाओं, पुरूषों एवं तृतीय लिंग समुदाय सभी ने बढ़-चढ़ कर मतदान में अपनी भागीदारी निभायी है। दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों ने भी मतदान केन्द्र में आकर अपना मतदान किया है। मतदान दिवस 17 नवंबर 2023 को मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के लिये मतदान दलो के अतिरिक्त 1 हजार 962 सेक्टर ऑफिसर लगाये गये थे।

347 मतदान केन्द्रों को बनाया गया था आदर्श मतदान केन्द्र

द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की संख्या 18 हजार 833 है। राज्य में कुल 727 संगवारी मतदान केन्द्र, 71 दिव्यांग मतदान केन्द्र और 71 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से 347 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया था। द्वितीय चरण अंतर्गत सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। द्वितीय चरण के कुल 18 हजार 833 मतदान केन्द्रों में से 9 हजार 424 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। वास्तविक मतदान के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण कुल 137 BU (Ballot Unit) (0.57 प्रतिशत), 113 CU (Cantrol Unit) (0.60 प्रतिशत) और 349 VVPAT (1.85 प्रतिशत) बदले गए। द्वितीय चरण के निर्वाचन में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाईट के कैडेटों ने मतदान केन्द्र पर वृद्धजन मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में बड़े उत्साह से मदद की गई।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ Assembly elections 2023 विधानसभा चुनाव 2023 68.15 percent voting in the second phase 100 percent voting at 3 centres ITBP soldier martyred in Gariaband दूसरे चरण में 68.15 फीसदी मतदान 3 केंद्रों पर 100 प्रतिशत वोटिंग गरियाबंद में ITBP का जवान शहीद