पटवारी भर्ती परीक्षा की मेरिट लिस्ट में एक ही सेंटर के 10 में 7 टॉपर, कर्मचारी चयन मंडल की सफाई, एग्जाम में नहीं हुआ फर्जीवाड़ा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
पटवारी भर्ती परीक्षा की मेरिट लिस्ट में एक ही सेंटर के 10 में 7 टॉपर, कर्मचारी चयन मंडल की सफाई, एग्जाम में नहीं हुआ फर्जीवाड़ा

BHOPAL. कर्मचारी चयन मंडल यानी पुराना व्यापमं एक फिर विवादों में है। मंडल पर इस बार पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप लगे हैं। टॉप 10 में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों में से 7 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज में बनाए गए परीक्षा सेंटर में परीक्षा दी थी। इतना ही नहीं चयनित होने वाले 9 हजार में से 100 अभ्यर्थियों ने इसी सेंटर से परीक्षा दी थी। साथ ही कर्मचारी चयन मंडल पर ये भी आरोप हैं कि उसने परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी बेंगलुरु की कंपनी एडुक्विटी करियर टेक्नोलॉजी लिमिटेड को दिया था। जबकि केंद्र सरकार इस कंपनी को ऑनलाइन एग्जाम कराने के लिए अपात्र घोषित कर चुकी है। कर्मचारी चयन मंडल ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 



मध्यप्रदेश में सीधी पेशाब कांड पर विधानसभा में हंगामा, चर्चा कराने पर अड़ा रहा विपक्ष, कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित



publive-image



BHOPAL. विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन हंगामें की भेंट चढ़ गया। कांग्रेस ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सीधी पेशाब कांड पर चर्चा की मांग की। अपनी मांग को लेकर विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया। हंगामें के चलते विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। दोबारा कार्यवाही शुरु हुई तो कांग्रेस विधायकों ने स्थगन पर चर्चा की मांग को लेकर आसंदी के सामने जमकर नारेबाजी की। शोर शराबे के बीच में स्पीकर ने सरकारी कामकाज निपटाकर विधानसभा की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें



इंदौर कलेक्टोरेट का यह लकी कमरा 103, अपर कलेक्टर यहां से कलेक्टर बनकर ही बाहर निकलता है, अब बेड़ेकर के लिए भाग्यशाली



publive-image 



INDORE. इंदौर कलेक्टोरेट वैसे तो दो मंजिला और कई कमरों वाला भव्य बना हुआ है, लेकिन यहां पर कमरा 108 और 103 दो की चर्चा सबसे ज्यादा होती है। कमरा 108 पर जहां अशुभ होने की मुहर लग चुकी है, तो वहीं कमरा 103 सभी के लिए लकी साबित हुआ है। यहां बैठते समय तो अधिकारी अपर कलेक्टर होता है लेकिन जब ट्रासंफर होकर बाहर निकलता है तो वह किसी जिले की कमान ही संभालता है और कलेक्टर बनता है। इसी कमरे में बैठे अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर जो बीते साल ही आईएएस हुए थे, उन्हें अब सोमवार को हुए ट्रांसफर आदेश में अलीराजपुर जिले की कमान सौंपी गई है और कलेक्टर बने हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें



इंदौर में आदिवासी समाज को आत्मरक्षा के लिए बंदूक लाइसेंस देने की उठी मांग, कांग्रेस के साथ ही भीम आर्मी, जयस का प्रदर्शन



publive-image



INDORE. सीधी के पेशाब कांड, इंदौर के राउ में आदिवासी युवकों को पीटने जैसे कांड सामने आने के बाद अब इंदौर में आदिवासी समाज के लोगों को आत्मरक्षा के लिए शस्त्र (बंदूक) लाइसेंस देने की मांग उठी है। इस मांग के साथ जहां कांग्रेस ने पुलिस कमिशनर मकरंद देउस्कर को ज्ञापन दिया, तो वहीं जयस और भीम आर्मी ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें



इंदौर में होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की महिला कर्मी ने बाथरूम में जाकर फिनाइल पिया



INDORE. इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर कल रात इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की एक महिला कर्मचारी (female staff) की अचानक तबीयत बिगडऩे पर उसे नजदीकी हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती करवाया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें


MP News एमपी न्यूज Patwari recruitment exam पटवारी भर्ती परीक्षा Patwari Exam Merit List 7 toppers out of 10 in the same center in Patwari Exam Staff Selection Board gave clarification पटवारी परिक्षा मेरिट लिस्ट पटवारी परीक्षा में एक ही सेंटर के 10 में 7 टॉपर कर्मचारी चयन मंडल ने दी सफाई