BHOPAL. सीएम मोहन यादव के मंत्री मंडल में कई दिग्गज चेहरों के शामिल न होने से राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई। हालांकि, माना जा रहा था कि कई बार मंत्री बन चुके विधायकों को इस बार मंत्री मंडल में शामिल नहीं किया जाएगा, लेकिन यह उम्मीद नहीं जताई जा रही थी कि 9वीं बार के विधायक सहित सात बड़े नेताओं को मंत्री मंडल से बाहर कर दिया जाएगा। मंत्री मंडल से बाहर किए गए नामों में सबसे चौंकाने वाला नाम गोपाल भार्गव का है। 9वीं बार विधायक बने भार्गव को इस बार गृह मंत्री बनाए जाने के भी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन हुआ इसका उलटा, उन्हें मंत्री मंडल से ही बाहर कर दिया गया। मंत्री मंडल से बाहर किए गए नामों में सबसे चौंकाने वाला नाम गोपाल भार्गव का है, 9वीं बार विधायक बने भार्गव को इस बार गृह मंत्री बनाए जाने के भी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन हुआ इसका उलटा।
शिवराज से इन मंत्रियों को भी नहीं मिली जगह
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल में 28 मंत्रियों ने शपथ ले ली है। सूची के मुताबिक मोहन यादव के मंत्रिमंडल में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल समेत कुल 18 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। वहीं छह राज्य मंत्री बनाए गए हैं इन्हें स्वतंत्र प्रभार दिया गया है इसके साथ ही चार को राज्यमंत्री बनाया है। मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शिवराज सरकार में मंत्री रहे कुछ बड़े नाम को बाहर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है, जो कि थोड़ा हैरान करने वाला है। शिवराज सरकार में मंत्री रहे भूपेंद्र सिंह, गोपाल भार्गव, विसाहू लाल सिंह, मीणा सिंह, उषा ठाकुर, बृजेंद्र सिंह यादव, बृजेंद्र प्रताप सिंह और हरदीप सिंह डंग को नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है।
ऐसा है मोहन का मंत्रिमंडल...
कैबिनेट मंत्रीः
प्रदुम्न सिंह तोमर
तुलसी सिलावट
एदल सिंह कंसाना
नारायण सिंह कुशवाहा
विजय शाह
राकेश सिंह
प्रह्लाद पटेल
कैलाश विजयवर्गीय
करण सिंह वर्मा
संपतिया उईके
राव उदय प्रताप सिंह
निर्मला भूरिया
विश्वास सारंग
गोविंद सिंह राजपूत
इंदर सिंह परमार
नागर सिंह चौहान
चैतन्य कश्यप
राकेश शुक्ला
राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ):
कृष्णा गौर
धर्मेंद्र लोधी
दिलीप जायसवाल
गौतम टेटवाल
लखन पटेल
नारायण पवार
राधा सिंह
प्रतिमा बागरी
दिलीप अहिरवार
नरेन्द्र शिवाजी पटेल