राज्य सेवा परीक्षा 2023 प्री में 73 फीसदी उम्मीदवार हुए शामिल, पेपर का स्तर रहा अच्छा, कटऑफ 75-80 के बीच रहने की उम्मीद

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
राज्य सेवा परीक्षा 2023 प्री में 73 फीसदी उम्मीदवार हुए शामिल, पेपर का स्तर रहा अच्छा, कटऑफ 75-80 के बीच रहने की उम्मीद

संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2023 प्री रविवार 17 दिसंबर को दो शिफ्ट में प्रदेश भर के 600 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित हुई। इस परीक्षा के लिए कुल दो लाख 30 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन भरे थे, लेकिन इसमें से 73 फीसदी यानि करीब 1.70 लाख उम्मीदवारों ने ही भागीदारी की। परीक्षा में कुल 227 पद है। इंदौर में करीब सौ केंद्र हैं, जिसमें 40500 उम्मीदवार शामिल होना थे, लेकिन उपस्थिति 32 हजार उम्मीदवारों की रही।

एक-दो दिन में प्रोवीजनल आंसर की जारी हो जाएगी

पीएससी के ओएसडी डॉ. रविंद्र पंचभाई ने बताया कि परीक्षा के लिए एक-दो दिन में प्रोवीजनल आंसर की जारी कर दी जाएगी। इसके बाद सात दिन का समय लेकर आपत्ति, सुझाव ले लिए जाएंगे। इन्हें विशेषज्ञों की कमेटी देखेगी और फिर अंतिम आंसर की जारी कर दी जाएगी। जल्द रिजल्ट निकालकर तीन माह में मेंस कराने की योजना पर काम कर रहे हैं। आयोग के पूर्व में जारी शेड्यूल के हिसाब से राज्य सेवा परीक्षा मेंस 2023 को 11 मार्च 2024 से कराया जाना है और इसके इंटरव्यू अगस्त 2024 में कराने की तैयारी है।

प्रश्नों का स्तर अच्छा, अनुभवी उम्मीदवारों को लाभ अधिक

उम्मीदवारों ने 'द सूत्र' को बताया कि प्रश्नपत्र का स्तर अच्छा था। इसमें जो उम्मीदवार लगातार पढ़ रहे हैं और तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं, उन्हें लाभ होगा। प्रश्नपत्रों का स्तर यूपीएससी की तरह है, ऐसे में कटऑफ बहुत हाई नहीं जाएगा, लेकिन पद क्योंकि कम है, इसलिए 75 से 80 फीसदी के बीच कटऑफ रहना चाहिए। उम्मीदवारों ने कहा कि पीएससी ने प्रश्पनत्र बनाने में अच्छा ध्यान रखा है और संतुलित रहा है और किसी तरह के विवादित प्रश्न नहीं है। वैसे भी इस बार आयोग ने फैसला ले लिया है कि किसी भी प्रश्न के विवाद होने पर उसे डिलीट करने की जगह उसके अंक सभी उम्मीदवारों को दिए जाएंगे। इसके पहले साल 2022 प्री के दो प्रश्नों को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आयोग ने यह फैसला लिया है जिससे किसी उम्मीदवार को नुकसान नहीं होगा और ना विवाद होगा।

दिव्यांग केंडीडेट ने भी दी परीक्षा

WhatsApp Image 2023-12-17 at 8.41.30 PM (1).jpg

राऊ में एक निजी स्कूल में बने सेंटर में दोनों हाथों से दिव्यांग परीक्षार्थी  ने भी राज्य सेवा परीक्षा का पेपर हल किया। इसी बीच आयोग के अध्यक्ष डॉ. राजेश लाल मेहरा केंद्र का निरीक्षण किया।


MP News State Service Examination 2023 73 percent candidates appeared in Pre level of paper was good cutoff expected to be 75-80 राज्य सेवा परीक्षा 2023 प्री में 73 फीसदी उम्मीदवार शामिल पेपर का स्तर रहा अच्छा कटऑफ 75-80 रहने की उम्मीद एमपी न्यू