नरसिंहपुर में 6 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश, इटारसी-जबलपुर डाउन ट्रैक बंद, जानिए कौनसी ट्रेनें रद्द हुई किनके बदले रूट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में 6 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश, इटारसी-जबलपुर डाउन ट्रैक बंद, जानिए कौनसी ट्रेनें रद्द हुई किनके बदले रूट

बृजेश शर्मा, NARSIGHPUR. नरसिंहपुर जिले में मंगलवार-बुधवार 27 जून की रात करीब  6 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश हो गई जिससे जिले के कई निचले इलाके जलमग्न हो गए l रेल रूट भी प्रभावित हुए l पूरे जिले में झमाझम बारिश से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया l नरसिंहपुर जिला मुख्यालय के कई इलाकों में पानी भर गया l एक इलाके से बचाव दल ने नाव के जरिए लोगों को सुरक्षित निकाला l



कई ट्रेनों का रास्ता बदला, कुछ निरस्त कर दी गईं



इटारसी जबलपुर रेल मार्ग पर नरसिंहपुर करेली के बीच बारु रेवा पुल पर डाउन ट्रैक पर मिट्टी के कटाव से यह ट्रैक पूरी तरह बंद करना पड़ा l कई ट्रेन के रास्ते बदल कर उन्हें इटारसी भोपाल की रास्ते गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है. जबकि कुछ ट्रेन रद्द कर दी गई हैं l



बेलखेड़ी के पुल पर करीब 4 फुट से ज्यादा पानी



मंगलवार की रात से बुधवार की सुबह 8:30 तक जिले के कई हिस्सों में जोरदार बारिश से जनजीवन प्रभावित है l  बुधवार की सुबह 8:30 तक करीब 6 घंटे में आठ इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है l अधिक बारिश से स्टेट हाईवे-22 मुंबई कोलकाता ओल्ड हाईवे पर कई पुलों पर कई फीट पानी है l विशेष तौर पर नरसिंहपुर गोटेगांव के बीच शेड बेलखेड़ी के पुल पर करीब 4 फुट से ज्यादा पानी रहा l दोनों तरफ लंबी दूरी के बड़े वाहन फंसे हुए हैं l



यह खबर भी पढ़ें



दतिया में नदी में गिरा मिनी ट्रक, इसमें सवार 40 लोग बहे, 3 बच्चों समेत पांच के शव मिले



इन ट्रेनों के बदले रूट



इटारसी जबलपुर रेल रूट पर नरसिंहपुर करेली के बीच बारु नदी के पुल पर डाउन ट्रैक पर मिट्टी का कटाव हो गया l अधिक मिट्टी बह जाने से डाउन ट्रैक बंद कर दिया गया l इससे कई ट्रेन प्रभावित हैं l घाट पिंडरई के रेलवे स्टेशन अधीक्षक सुनील जाट के अनुसार 12322 मुंबई हावड़ा मेल को डाइवर्ट कर इटारसी, भोपाल, बीना के रास्ते जबकि 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस जयनगर एक्सप्रेस, 12149 पुणे दानापुर, 12167 एलटीटी-वाराणसी एक्सप्रेस, 20903 एकता नगर वाराणसी एक्सप्रेस आदि के रास्ते बदल कर उन्हें भोपाल इटारसी, भोपाल ,बीना के रास्ते भेजा जा रहा है, जबकि हबीबगंज जबलपुर के बीच चलने वाली 22187 इंटरसिटी एक्सप्रेस को गाडरवारा से टर्मिनेट कर दिया गया l वेरावल से जबलपुर के बीच चलने वाली 11463 सुबह 8 बजे से 3 घंटे से इटारसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही l स्टेशन अधीक्षक सुनील जाट के अनुसार कुछ ट्रेन को अप ट्रैक से निकाला जा रहा है l



इधर... सिवनी जिले में 6 लोगों को हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू



publive-image



सिवनी जिले के खरपडियां गांव में 5 लोग नदी के टापू पर फंस गए थे। ये चरवाहे का काम करते हैं। उनमें से एक पानी बढ़ने के कारण पेड़ पर चढ़ गया था। उसे हेलीकॉप्टर से निकाला गया है। बाकी चार लोग नदी के टापू पर हैं। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर रेस्क्यू की जानकारी दी है।


MP News कौनसी ट्रेनें रद्द हुई किनके बदले रूट इटारसी-जबलपुर डाउन ट्रैक बंद 6 घंटे में 8 इंच से ज्यादा बारिश which trains were canceled and replaced by routes Itarsi-Jabalpur down track closed more than 8 inches of rain in 6 hours नरसिंहपुर Narsinghpur एमपी न्यूज
Advertisment