/sootr/media/post_banners/4435ef5d6b1b9d5f2cbcbb234256741f5013ed3a8b5093b2831666208119e86a.jpg)
SAGAR. सागर में चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर भी लापरवाही बरतने पर 9 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसपी ने 4 ASI समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। 12-13 जनवरी की रात को डॉ. नाचनदास वाली गली में संतोष जैन के घर में चोरी हुई थी। चोर मकान से सोने-चांदी के गहने चुराकर ले गए थे।
किस-किसके खिलाफ हुई कार्रवाई ?
कोतवाली थाना के चीता मोबाइल में कार्यरत कार्यवाहक प्रधान आरक्षक प्राणेश, संदीप, आरक्षक मूलचंद्र, दिनेश ठाकुर और थाना कैंट की FRV में कार्यरत ASI रामराज सोनकर, कार्यवाहक ASI मो. शाहिद को सस्पेंड किया गया है। इन्होंने घटनाक्रम में तत्काल कार्रवाई नहीं की। उन्होंने लापरवाही और उदासीनता बरती, इसलिए उनके खिलाफ एक्शन लिया गया।
बिना परमिशन मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे पुलिसकर्मी
प्रधान आरक्षक लेखक जयराम रोहितास, शिफ्ट गश्त प्रभारी कार्यवाहक ASI सुरेशचंद्र मिश्रा, शहर प्रभात गश्त प्रभारी कार्यवाहक ASI श्रीधर अहिरवार थाना कैंट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में सभी को रक्षित केंद्र में संबद्ध किया गया है। रक्षित केंद्र की परेड में निलंबित पुलिसकर्मियों को मौजूद रहना होगा। निलंबित कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।