BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदलने का दौर चल रहा है। रविवार को मप्र बीजेपी की ओर से दावा किया गया कि भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी ज्वाइन कर ली। वहीं, बीजेपी के इस दावे को आम आदमी पार्टी ने गलत बताया है।
बीजेपी में हुआ स्वागत
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की मौजूदगी में रविवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।वीडी शर्मा, प्रहलाद पटेल और प्रदेश महामंत्री व प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी ने बीजेपी में शामिल हुए सभी नेताओं को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
ये नेता बीजेपी के हुए
बीजेपी ज्वाइन करने वालों में हटा के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व कांग्रेस नेता मोहन तंतवाय, आम आदमी पार्टी दमोह के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील राय, आम आदमी पार्टी के सिवनी जिलाध्यक्ष जयदीप वैश्य, संजय ठाकरे, सागर रंजक बालाघाट, वीरेंद्र रैकवार दमोह और भोपाल के बादशाह खान, आमिर खान, असलम खान शामिल हैं।
यह खबर भी पढ़ें
उदयपुरा में करणी सेना ने सीएम शिवराज को दिखाए काले झंडे, दो सैनिकों पर केस, थाने का घेराव-प्रदर्शन
आप ने बीजेपी के दावे का किया खंडन
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के दावों का खंडन किया है। आप के प्रदेश प्रभारी बीएस जून ने कहा कि एमपी में हार के डर से भाजपा डर गई है। बीजेपी नेता फर्जी लोगों को आप का पदाधिकारी बताकर पार्टी ज्वाइन करवा रहे हैं।