आंख मारे गाने पर डांस के वायरल वीडियो को लेकर क्या बोलीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत पांडेय

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
आंख मारे गाने पर डांस के वायरल वीडियो को लेकर क्या बोलीं आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत पांडेय

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। नतीजों से पहले हर जगह एक डांस वीडियो की चर्चा है। ये वीडियो दमोग से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी चाहत पांडेय का है। आंख मारे गाने पर चाहत पांडेय का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। विपक्षी पार्टियां इसे लेकर चाहत पर निशाना साध रही हैं, तो वहीं उनके फैंस उन्हें खूब प्यार दे रहे हैं। वहीं इसे लेकर अब चाहत का बयान सामने आया है।

चाहत पांडेय ने क्या कहा ?

आप प्रत्याशी चाहत पांडेय ने कहा कि इन दिनों मेरा एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मैं बॉलीवुड सॉन्ग 'आंख मारे' पर डांस कर रही हूं। मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि ये डांस वीडियो मेरे घर का है और बहुत साल पुराना है। बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के जो नेता ये वीडियो शेयर करके मुझे भला-बुरा कह रहे हैं, उनकी सोच बहुत ही ओछी है। मैं एक्टर हूं और डांस करना मेरा शौक है।

चाहत ने इसे बताया साजिश

चाहत ने कहा कि वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी वजह से मुझे ट्रोल किया जाए। ये पूरी तरह साजिश के तहत एक अच्छे वीडियो को गलत तरीके से प्रेजेंट करके आम आदमी पार्टी और एक लड़की को बदनाम किया जा रहा है।

हिजाब वाली तस्वीर पर भी दी सफाई

Home - 2023-11-24T193800.457.jpg

चाहत पांडेय ने अपनी हिजाब वाली वायरल तस्वीर को लेकर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि वो फोटो एक सीरियल की है। इसमें वे मुस्लिम लड़की का किरदार कर रही थीं। ये फोटो उस समय की है, जिसे अब लोग एक विशेष समूह से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़िए..

प्राइमरी टीचर्स की पोस्टिंग के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, Dled छात्रों की याचिकाओं पर Bed छात्रों ने पेश किए आवेदन

2016 में हुई थी चाहत पांडेय के एक्टिंग करियर की शुरुआत

आप प्रत्याशी चाहत पांडेय ने 2016 में पवित्र बंधन से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्हें राधा कृष्णन में राधा का किरदार निभाने के लिए चुना गया था। हालांकि बाद में उनकी जगह मल्लिका सिंह को कास्ट कर लिया गया था। 2019 में एक्ट्रेस को हमारी बहू सिल्क में मुख्य किरदार मिला। इसके बाद चाहत को दुर्गा माता की छाया और नथ- जेवर या जंजीर जैसे शो में देखा गया था।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव चाहत पांडेय का बयान चाहत पांडेय वायरल वीडियो चाहत पांडेय डांस वीडियो वायरल चाहत पांडेय Madhya Pradesh Assembly elections Chahat Pandey statement Chahat Pandey viral video Chahat Pandey dance video viral Chahat Pandey