संजय गुप्ता, INDORE. विधानसभा चुनाव में मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गई है। प्रचार का शोर थम गया है और अब मतदाताओं को लुभाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस कुछ नया करने में जुटी हुई हैं। बीजेपी ने कांग्रेस द्वारा बुधवार को जारी 1.80 लाख रुपए की हर साल आर्थिक मदद के विज्ञापन का जवाब देते हुए मोदी की गारंटी और बीजेपी का भरोसा नाम से विज्ञापन जारी किया और इसमें काम गिनाए। वहीं गुरुवार को कांग्रेस ने नया विज्ञापन जारी किया। इसमें सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों के हस्ताक्षर वाला एक स्टाम्पनुमा विज्ञापन जारी किया।
कांग्रेस के विज्ञापन में इस तरह का प्रयोग
सभी 230 प्रत्याशियों के हस्ताक्षर से बने इस स्टाप्मनुमा शपथ पत्र वाले विज्ञापन में स्टाम्प पर कांग्रेस के निशान पंजे के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कमलनाथ की फोटो है। साथ ही नीचे उनकी प्रमुख वादे, गारंटी को लिखा गया है।
क्यों किया कांग्रेस ने ऐसा शपथ पत्र वाला प्रयोग
बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही है कि वो वादे पूरे नहीं करती है। उनकी गारंटी और वादे झूठे होते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी हों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या फिर खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय सभी इस पर हमलावर रहे हैं कि कांग्रेस झूठ बोलती है, उनके वादों का कोई मतलब नहीं है। इसी बात को क्रॉस करने के लिए कांग्रेस ने इस शपथपत्रनुमा विज्ञापन जारी किया है और साथ ही इस पर 230 कांग्रेस प्रत्याशियों के साइन भी कराए गए हैं।
ये वचन भी लिखा गया है
विज्ञापन में ये भी लिखा गया है कि मैं यह वचन देता हूं कि मैं हर गारंटी को पूरा करूंगा। मप्र के मान, माटी की रक्षा करूंगा और रक्त की अंतिम बूंद तक भ्रष्टाचारमुक्त, प्रगतिशील मप्र के लिए संकल्पित रहूंगा। यह विज्ञान मप्र कांग्रेस कमेटी ने जारी किया है।
इधर पीएम मोदी और उनकी गारंटी ही चेहरा
वहीं बीजेपी ने पूरा जोर पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे और उनकी गारंटी पर लगाया है। उनके जारी मोदी की गारंटी और बीजेपी के भरोसे वाले विज्ञापन में ऊपर की ओर मोदी ही है और नीचे की ओर जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, नरोत्तम मिश्रा, कविता पाटीदार और फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे चेहरे हैं।
ये खबर भी पढ़िए..
बीजेपी का मुख्य जोर नारी शक्ति, किसान और जनजातीय पर
बीजेपी ने इसमें अपने काम गिनाते हुए मध्यप्रदेश का संकल्प पत्र जारी किया है। इसमें सशक्त नारी पर सबसे ज्यादा जोर है और इससे जुड़ी योजनाएं प्रमुखता से हैं। वहीं समृद्ध किसान की बात है तो फिर जनजातीय कल्याण पर जोर है। साथ ही शिक्षा, आधारभूत ढांचे, स्वास्थ्य, अर्थव्यवस्था, कानून व्यवस्था और सांस्कृतिक विकास की बात है, लेकिन नारी, किसान और जनजातीय ही मुख्य मुद्दा है।