लंबे मंथन के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू, लिस्ट में 56 नाम, देर रात घोषित किए 5 और नाम

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
लंबे मंथन के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी, नामांकन प्रक्रिया शुरू, लिस्ट में 56 नाम, देर रात घोषित किए 5 और नाम

JAIPUR. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार 31 अक्टूबर को अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 56 नाम हैं। इससे पहले कांग्रेस की पहली सूची में 33, दूसरी में 43 और तीसरी सूची में सिर्फ 19 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए थे। इस तरह नामांकन प्रक्रिया शुरू होने तक कांग्रेस केवल 95 नाम तय कर पाई। इसके बाद रविवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। सोमवार शाम को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक हुई। इसके बाद मंगलवार को चौथी लिस्ट जारी कर दी गई। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं।

शुरू हो चुकी है नामांकन प्रक्रिया

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पर्चे दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार 30 अक्टूबर को शुरू हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर है। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान 5 नवंबर को एक दिन की छुट्टी रहेगी। 7 नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 9 नवंबर नाम वापस लिए जा सकेंगे। राज्य में 25 नवंबर को वोटिंग होगी, जिसके रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।

लिस्ट इस प्रकार है...

WhatsApp Image 2023-10-31 at 7.40.23 PM (1).jpeg

WhatsApp Image 2023-10-31 at 7.40.23 PM.jpeg

कांग्रेस ने घोषित किया पांच और नाम

राजस्थान के
विधानसभा चुनाव में मंगलवार शाम
56 प्रत्याशियों की
लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस ने देर रात
5 और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। इनमें फुलेरा से
विद्याधर चौधरी
, जहाजपुर से धीरज
गुर्जर
, जैसलमेर से रूपाराम
मेघवाल
, पोकरण से शाले मोहम्मद को
अपनी सीटों से रिपीट किया गया है। रूपाराम मेघवाल और शाले मोहम्मद मौजूदा विधायक
है। शाले मोहम्मद सरकार में मंत्री भी है। वही भीलवाड़ा जिले के आसींद सीट से
पार्टी में हंगामी लाल मेवाड़ा को टिकट दिया है। पिछली बार इसी पर मनीष मेवाड़ा
पार्टी के उम्मीदवार थे जिनका टिकट काटा गया है। इन पांच को
मिलाकर कांग्रेस के अब
156 प्रत्याशी घोषित
हो गए हैं।

rajasthan.PNG


names in the list nomination process started fourth list of Congress candidates released राजस्थान विधानसभा चुनाव Rajasthan Assembly elections जानें किसे कहां से मिला टिकट लिस्ट में... नाम नामांकन प्रक्रिया शुरू कांग्रेस प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी know who got the ticket from where
Advertisment