JAIPUR. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मंगलवार 31 अक्टूबर को अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में 56 नाम हैं। इससे पहले कांग्रेस की पहली सूची में 33, दूसरी में 43 और तीसरी सूची में सिर्फ 19 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए थे। इस तरह नामांकन प्रक्रिया शुरू होने तक कांग्रेस केवल 95 नाम तय कर पाई। इसके बाद रविवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। सोमवार शाम को सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (सीईसी) की बैठक हुई। इसके बाद मंगलवार को चौथी लिस्ट जारी कर दी गई। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं।
शुरू हो चुकी है नामांकन प्रक्रिया
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पर्चे दाखिल करने की प्रक्रिया सोमवार 30 अक्टूबर को शुरू हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 नवंबर है। नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान 5 नवंबर को एक दिन की छुट्टी रहेगी। 7 नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 9 नवंबर नाम वापस लिए जा सकेंगे। राज्य में 25 नवंबर को वोटिंग होगी, जिसके रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।
लिस्ट इस प्रकार है...
कांग्रेस ने घोषित किया पांच और नाम
राजस्थान के
विधानसभा चुनाव में मंगलवार शाम 56 प्रत्याशियों की
लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस ने देर रात 5 और प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। इनमें फुलेरा से
विद्याधर चौधरी, जहाजपुर से धीरज
गुर्जर, जैसलमेर से रूपाराम
मेघवाल, पोकरण से शाले मोहम्मद को
अपनी सीटों से रिपीट किया गया है। रूपाराम मेघवाल और शाले मोहम्मद मौजूदा विधायक
है। शाले मोहम्मद सरकार में मंत्री भी है। वही भीलवाड़ा जिले के आसींद सीट से
पार्टी में हंगामी लाल मेवाड़ा को टिकट दिया है। पिछली बार इसी पर मनीष मेवाड़ा
पार्टी के उम्मीदवार थे जिनका टिकट काटा गया है। इन पांच को
मिलाकर कांग्रेस के अब 156 प्रत्याशी घोषित
हो गए हैं।