BHOPAL. 30 सितंबर को भोपाल में वायु सेना 91वां स्थापना दिवस मनाएगी। समारोह में वायु सेना बड़े तालाब पर अपना जौहर दिखाएगी। सुबह करीब साढ़े 10 बजे से कार्यक्रम का आगाज होगा। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल और सीएम शिवराज समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। इस बार स्थापना दिवस की थीम 'एयर पावर बियोंड बाउंड्रीज' रखी गई है।
बड़े तालाब पर रिहर्सल शुरू
समारोह के लिए वायु सेना ने बड़े तालाब पर रिहर्सल शुरू कर दी है। मंगलवार को आसमान में वायु वीरों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। वायु सेना के फाइटर जेट्स की गड़गड़ाहट से आसमान गूंज उठा। पायलेट्स ने शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया।
एयर शो दिखाएंगे लड़ाकू विमान
30 सितंबर को एयर शो में चिनूक, एलसीए, जगुआर, ऑक और सूर्य किरण सहित सभी तरह के लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर शामिल रहेंगे। इस दौरान 9 पायलेट्स एक साथ उड़ान भरेंगे। आपको बता दें कि सूर्य किरण वायु सेना की 52वें स्कवाड्रन का हिस्सा है। लड़ाकू विमान उड़ाने वाले पायलेट्स को ही सूर्य किरण विमान उड़ाने के लिए सेलेक्ट किया जाता है।
ये खबर भी पढ़िए..
आप VIP रोड से देख सकेंगे एयर शो
28 और 30 सितंबर को बोट क्लब पर वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। वहीं 30 सितंबर को VIP रोड पर वाहन नहीं चलेंगे। आम लोग VIP रोड से एयर शो का आनंद उठा सकेंगे।