डैमेज कंट्रोल करने जबलपुर आएंगे अमित शाह, टिकट को लेकर मचे बवाल के बीच असंतुष्ट गुटों से वन टू वन कर सकते हैं चर्चा

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
डैमेज कंट्रोल करने जबलपुर आएंगे अमित शाह, टिकट को लेकर मचे बवाल के बीच असंतुष्ट गुटों से वन टू वन कर सकते हैं चर्चा

वेंकटेश कोरी, JABALPUR. जबलपुर में टिकट को लेकर मचे बवाल के बीच देश के गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर पहुंच रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर में बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे तो वही जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों को लेकर चल रही बगावत पर भी रायशुमारी करेंगे।

अमित शाह शनिवार की सुबह आएंगे

जबलपुर दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह उन असंतुष्ट नेताओं से भी वन टू वन चर्चा कर सकते हैं, जो बीजेपी के प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद से ही विरोध की आवाज उठा रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का शनिवार की सुबह नगर आगमन होगा। इस दौरान वे माल गोदाम चौक स्थित गोंडवाना साम्राज्य के राजा रघुनाथ शाह और शंकर शाह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे, इसके बाद वे सीधे बीजेपी की बैठक में शामिल होंगे।

महाकौशल की 38 सीटों पर नजर

महाकौशल अंचल को प्रदेश की सत्ता की चाबी माना जाता है यही वजह है कि कांग्रेस और बीजेपी की नजर हमेशा से ही महाकौशल की 38 सीटों पर रही है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जबलपुर में आयोजित बैठक के दौरान महाकौशल की 38 सीटों को लेकर भी समीक्षा कर सकते हैं और पार्टी की मौजूदा स्थिति का आकलन करने के साथ ही नेताओं को जिम्मेदारियां भी सौंप सकते हैं।

Amit Shah अमित शाह Jabalpur जबलपुर Shah will come to control the damage there is an uproar over the ticket can discuss one to one with the disgruntled डैमेज कंट्रोल करने आएंगे शाह टिकट को लेकर मचा है बवाल असंतुष्टों से वन टू वन कर सकते हैं चर्चा