नागौर में अमित शाह का रथ बिजली के तार से टकराया, बाल-बाल बचे शाह, रोड शो किया रद्द

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
नागौर में अमित शाह का रथ बिजली के तार से टकराया, बाल-बाल बचे शाह, रोड शो किया रद्द

मनीष गोधा, JAIPUR. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को राजस्थान के चुनावी दौरे के दौरान एक दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गए। अमित शाह का रथ सड़क पर बिजली के तार से टकरा गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी शाह को दूसरी गाड़ी में बिठाकर आगे के लिए रवाना हो गए। वहीं, रोड शो रद्द कर दिया गया।

सुनीता भींचर के समर्थन में जनसभा करने जा रहे थे

यह घटना नागौर जिले के मकराना में सामने आई जहां अमित शाह चुनावी सभा और रोड शो के लिए गए थे। अमित शाह मकराना में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सुनीता भींचर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाम को परबतसर की ओर जा रहे थे। इस दौरान चौपाल कार्यक्रम में उन्हें शिरकत करना थी। बीच रास्ते में अमित शाह का रथ सड़क पर झूलते तारों से टकरा गया, जिसके बाद अमित शाह की गाड़ी रोककर उन्हें दूसरी गाड़ी में रवाना किया गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को कोई हानि नहीं हुई।

परबतसर की बिदियाद जाते समय हुआ हादसा

अमित शाह को तय कार्यक्रम के मुताबिक परबतसर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करना था। इसके लिए मकराना से शाह को भारतीय जनता पार्टी का बैनर लगे रथ पर सवार किया गया था। जब अमित शाह का रथ परबतसर की बिदियाद क्षेत्र से गुजर रहा था, तभी रथ हादसे का शिकार हो गया और बिजली के तार से टकराने पर चिंगारियां निकलने लगी। हालात की नजाकत को देखते हुए यह अमित शाह के रोड शो को रद्द कर दिया गया और सुरक्षाकर्मियों ने अमित शाह को सुरक्षित रूप से दूसरी गाड़ी में सवार किया।

देश के गृहमंत्री के साथ इस तरह की घटना निंदनीय हैः अलका

शाह के साथ हुए हादसे को लेकर बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है। इस मामले में बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर ने कहा कि देश के गृहमंत्री के साथ इस तरह की घटना हुई, यह बहुत निंदनीय है। इस घटना के पीछे निश्चित रूप से कुछ न कुछ रहा है, ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की घटना की गई। उस रास्ते से गृहमंत्री गुजरने वाले हैं, ये सबको पता था।

रोड शो किया रद्द बाल-बाल बचे शाह अमित शाह का रथ तार से टकराया नागौर में अमित शाह road show cancelled Shah narrowly escapes Amit Shah's chariot collides with wire Amit Shah in Nagaur राजस्थान न्यूज Rajasthan News
Advertisment