KOTA. कोटा में रैली को संबोधित करते समय असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कन्हैयालाल कांड को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल जैसी घटना असम में होती तो वह 10 मिनट में हिसाब बराबर कर देते। कुछ ही मिनट में दूसरे कांड की न्यूज भी टीवी पर चलने लग जाती, हिसाब में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।
परिवर्तन संकल्प यात्रा हुई समाप्त
गुरुवार को नयापुरा स्टेडियम में बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा समाप्त होने के मौके पर कोटा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री भी वहां मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत और राहुल गांधी जैसे लोग राजनीति में हैं इसलिए आज हिंदुओं की ये हालत है।
ये खबर भी पढ़ें...
राहुल गांधी कल जयपुर में, खड़गे के साथ नए कांग्रेस भवन का शिलान्यास करेंगे
अन्नपूर्णा पैकेट योजना किसी की जेब गरम करने के लिए है: सरमा
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस कहती थी आर्टिकल 370 मत हटाओ, हल्ला हो जाएगा। जब हिंदू 80% है तो आपका कौन क्या कर सकता है? लेकिन उनको हिंदुओं पर विश्वास नहीं है। बाबर उनका दोस्त है और उनका काम बाबर जैसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव से पहले ही कोई न कोई बांटने की स्कीम निकालती है, फिर उससे ही चुनाव का खर्चा निकालती है। अन्नपूर्णा पैकेट योजना पर सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि ये योजना गरीबों के लिए नहीं है, ये किसी की जेब गरम करने के लिए है। अगर गरीबों के लिए अन्नपूर्णा पैकेट निकलना था तो 5 साल पहले क्यों नहीं निकाला? कोरोना में लोगों के सामने खाने की दिक्कत थी, कोरोना काल में क्यों नहीं निकाला?
हमें चुनाव की टेंशन नहीं: सरमा
असम के सीएम ने कहा कि असम में 2027 में चुनाव होने हैं, हमें चुनाव की टेंशन नहीं है। सरकार बनने के बाद से ही हमने 1 हजार 250 रुपए महिलाओं के खाते में डालने शुरू कर दिए थे। हमें चुनाव से तीन महीने पहले किसी को भी खुश नहीं करना। उन्होंने कहा कि राजस्थान हिंदुओं की जन्मभूमि है। कांग्रेस के नेता कभी रामलला के मंदिर में नहीं जाते। कांग्रेसी तो मंदिर में भी हिसाब करके जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
आधार कार्ड के बिना भी बन सकेंगे मतदाता, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी