मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में बीजेपी ने एक और टिकट बदल दिया है। अजमेर जिले की मसूदा सीट से पार्टी ने अभिषेक सिंह को टिकट दिया था, लेकिन इसे बदलकर अब वीरेंद्र कानावत को मैदान में उतारा गया है। बीजेपी ने मसूदा से अभिषेक सिंह को टिकट दिया था, लेकिन उनका टिकट देर रात होल्ड कर दिया गया।
कानावत होंगे बीजेपी की ओर से मसूदा सीट से प्रत्याशी
अभिषेक सिंह ने अपने बायोडाटा में रावत-राजपूत बताकर टिकट मांगा था, जबकि वह मेहरात है जो कन्वर्टेड मुस्लिम होते हैं। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि गलत तथ्य बताने के कारण उनका टिकट बदला गया है। अब वीरेंद्र सिंह कानावत बीजेपी की ओर से मसूदा सीट से प्रत्याशी होंगे। वे मसूदा पंचायत समिति प्रधान भी रह चुके हैं।
बीजेपी ने इस बार एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं उतारा
पार्टी ने यह तीसरा टिकट बदला है। इससे पहले रविवार को आई सूची में कोलायत से पूनम कंवर भाटी की जगह उनके बेटे अंशुमान सिंह भाटी को टिकट दिया गया। बारां अटरू सीट से सारिका चौधरी की जगह रामलाल बैरवा को टिकट दिया गया। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है। पिछली बार पार्टी की ओर से यूनुस खान को टोंक सीट से उम्मीदवार बनाया गया था और वे एकमात्र मुस्लिम प्रत्याशी थे लेकिन इस बार तो उनका टिकट भी काट दिया गया है।