राजस्थान में 41 प्रत्याशियों की पहली सूची में BJP ने 7 सांसदों को मैदान में उतारा, 39 ऐसी सीटें जहां BJP हारी, 29 के टिकट भी काटे

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
राजस्थान में 41 प्रत्याशियों की पहली सूची में BJP ने 7 सांसदों को मैदान में उतारा, 39 ऐसी सीटें जहां BJP हारी, 29 के टिकट भी काटे

मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही बीजेपी ने अपने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इन 41 नामों में बीजेपी ने 7 सीटों पर मौजूदा सांसदों को मैदान में उतारा है। इनमें एक राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी शामिल हैं। पार्टी की सूची में केंद्रीय नेतृत्व की छाप साफ तौर पर दिख रही है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खेलने की बात की जाए तो उनके नजदीकी लोगों में माने जाने वाले पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का नाम इस सूची में नहीं है वहीं पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी का टिकट कटा जाना भी चौंका रहा है। पार्टी ने कार्यकर्ताओं के कड़े विरोध के बावजूद एक रिटायर्ड IAS को भी मैदान में उतारा है। इन 41 में से 39 ऐसी सीटें हैं, जो बीजेपी पिछली बार (2018 विधानसभा चुनाव) हार गई थी।

इन सांसदों को मिला टिकिट

राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर से, सांसद (अलवर) बालकनाथ को तिजारा (अलवर) से, सांसद (अजमेर) भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ (अजमेर), सांसद (झुंझुनूं) नरेंद्र कुमार को मंडावा (झुंझुनूं)), सांसद (राजसमंद) दीया कुमारी को विद्याधर नगर (जयपुर), सांसद (जयपुर ग्रामीण) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को झोटवाड़ा (जयपुर), सांसद (जालोर-सिरोही) देवजी पटेल को सांचौर से मैदान में उतारा गया है। रिटायर्ड IAS चंद्रमोहन मीणा को बस्सी (जयपुर) से टिकट दिया गया है, जबकि यहां से पार्टी के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र मीणा बड़े दावेदार थे और उन्होंने पूर्व अधिकारियों को टिकट दिए जाने का विरोध भी किया था।

41 में से 29 सीटों पर टिकट काटे

बीजेपी ने 41 में से 29 विधानसभा सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे हैं। गंगानगर, श्रीडूंगरगढ़, सुजानगढ़, झुंझुनूं, नवलगढ़, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, दांतारामगढ़, कोटपूतली, झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, बस्सी, तिजारा, बानसूर, नगर, वैर, हिंडौन, सपोटरा, बांदीकुई, सवाईमाधोपुर, देवली-उनियारा, किशनगढ़, केकड़ी, बायतू, सांचौर, डूंगरपुर, बागीदौरा, माण्डल और सहाड़ा सीटों पर 2018 में जो प्रत्याशी थे, उनका टिकट काटा गया है।

दिया कुमारी और किरोड़ी मीणा के नामों ने चौंकाया

पार्टी की पहली लिस्ट में सबसे चौंकाने वाले नाम दिया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा हैं। जयपुर पूर्व राजघराने से संबंध रखने वाली दिया कुमारी इस समय राजसमंद से सांसद हैं। उन्हें पार्टी ने विद्याधर नगर सीट से मैदान में उतारा है और पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री तथा पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर दिया कुमारी को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को प्रत्याशी बनाया जाना भी चौंका रहा है क्योंकि राज्यसभा में बीजेपी को अपना संख्या बल बनाए रखना बेहद जरूरी है। ऐसे में एक राज्यसभा सांसद को चुनाव मैदान में उतारना बहुत अहम माना जा रहा है। झोटवाड़ा (जयपुर) से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत की जगह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया गया है। राजपाल सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नजदीकी माने जाते हैं जबकि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को राजे खेमे से दूरी रखने वाले नेताओं में गिना जाता है।

पितलिया को हटने का मिला इनाम

2022 में हुए विधानसभा उपचुनाव में सहाड़ा (भीलवाड़ा) से लड़े रतनलाल जाट का टिकट कट गया है। इस बार लादूलाल पितलिया को बीजेपी ने टिकट दिया है। उपचुनाव में पितलिया ने बागी होकर नामांकन भर दिया था लेकिन समझाने के बाद मैदान से हट गए थे। अब पितलिया को टिकट दिया गया है।

डोटासरा के सामने सुभाष महरिया प्रत्याशी

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने बीजेपी ने सीकर के पूर्व सांसद सुभाष महरिया को प्रत्याशी बनाया है। महरिया बीजेपी से कांग्रेस में चले गए थे। हाल ही में वापस बीजेपी में लौटे हैं।

 महाराष्ट्र में गठबंधन, लेकिन यहां प्रत्याशी उतारा

महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना शिंदे के साथ सरकार चल रही है, लेकिन राजस्थान में कोई गठबंधन नहीं किया गया है। उदयपुरवाटी से बीजेपी ने राजेंद्र सिंह गुढ़ा के सामने शुभकरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। शुभकरण 2013 में विधायक रह चुके हैं। लाल डायरी प्रकरण और गुढ़ा के शिवसेना (शिंदे गुट) में जाने के बाद सियासी हलकों में ये कयास लग रहे थे कि बीजेपी गठबंधन में यह सीट छोड़ सकती है। पर ऐसा हुआ नहीं।

कर्नल बैंसला के बेटे विजय को भी मौका

गुर्जर आंदोलन के संयोजक रहे कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे विजय बैंसला को बीजेपी ने देवली-उनियारा (टोंक) से टिकट दिया है। कर्नल बैंसला भी बीजेपी के टिकट पर सवाईमाधोपुर से सांसद का चुनाव लड़े थे। हालांकि, उनको कांग्रेस के नमोनारायण मीणा ने हरा दिया था।

11 विधानसभा सीटें, जहां बीजेपी पिछले तीन चुनाव हारी

सोमवार को जारी सूची में 11 ऐसी विधानसभा सीटें शामिल हैं, जहां पिछले तीन बार से बीजेपी चुनाव हार रही है। इनमें दांतारामगढ़ (सीकर), कोटपूतली, झुंझुनूं, सांचौर, फतेहपुर (सीकर), लक्ष्मणगढ़ (सीकर), नवलगढ़ (झुंझुनूं), लालसोट (दौसा), सपोटरा (करौली), बागीदौरा (बांसवाड़ा) और बस्सी (जयपुर) विधानसभा शामिल हैं।

नए शामिल हुए तीन लोगों को टिकट

हाल में बीजेपी जॉइन करने वाले तीन लोगों को टिकट मिले हैं इनमें फतेहपुर से श्रवण चौधरी, बांदीकुई से भागचंद डाकरा और बस्सी से पूर्व इस चंद्र मोहन मीणा शामिल हैं।

राजस्थान बीजेपी ने जारी की 41 प्रत्याशियों की सूची BJP lost tickets on 39 seats 7 MPs got tickets among 41 BJP candidates Rajasthan BJP released the list of 41 candidates विधानसभा चुनाव राजस्थान समाचार Assembly Elections Rajasthan News 39 हारी बीजेपी सीटों पर टिकट बीजेपी के 41 प्रत्याशियों में 7 सांसदों को टिकट