JAIPUR. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी ने मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में सरकार बनाने की रणनीति बना ली है। इस दौरान बीजेपी एपमी के बाद राजस्थान में भी फुटबॉल का मैन-टू-मैन फॉर्मूला लागू करने जा रही है। प्रदेश में भी 4-5 सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा जा सकता है।
राजस्थान में भी चौंकाएगी बीजेपी
बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय को एमपी के विधानसभा चुनाव में उतारकर जिस तरह चौंकाया, उसी प्रकार राजस्थान में ऐसा किया जा सकता है। इस दौरान जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीड़ा का नाम भी इसमें शामिल हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें...
फुटबॉल का मैन-टू-मैन फॉर्मूला क्या है?
फुटबॉल के मैच में जिस प्रकार विपक्षी टीम के हर खिलाड़ी के साथ अपनी टीम का एक खिलाड़ी घेरा बना लेता है। जिसके बाद दूसरी टीम के सदस्य के पास खुलकर खेलने की बहुत कम क्षमता रह जाती है। इसे मैन-टू-मैन फॉर्मूला कहते हैं। इसी प्रकार बीजेपी राजनीति में इस फॉर्मूले को अपना रही है। बीजेपी मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान तक अपने बड़े मंत्रियों, सांसदों को उतारकर क्षेत्र में कांग्रेस को घेरने की रणनीति बना रही है।
जयपुर में शाह और नड्डा की बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को जयपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ देर रात तक बैठकें की। बैठक में कोर कमेटी के सदस्य शामिल रहे। इस दौरान बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल समेत कई नेता मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें...
44 नेताओं को जिलों की जिम्मेदारी
बीजेपी ने दूसरे राज्यों के 44 नेताओं को जिलों की जिम्मेदारी दी है। इस दौरान अब तक 26 से ज्यादा नेता जयपुर पहुंच चुके हैं। इसमें दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा को जोधपुर देहात, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को सीकर, हरियाणा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी को चूरू, हरियाणा विधायक महिपाल ढाडा को हनुमानगढ़, यूपी से बीजेपी नेता जुगलकिशोर को जयपुर देहात उत्तर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम कविन्द्र गुप्ता को दौसा समेत अन्य नाम शामिल हैं।