/sootr/media/post_banners/4791ca56932aa77e14502f6e00b8f6428292f4bf5bae152250333cf6dbf39126.jpg)
RAIGARH. रायगढ़ में नगर निगम की महापौर अमृत जानकी काटजू के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। बीजेपी की तरफ से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम की कमी की वजह से ध्वस्त हो गया। बीजेपी के समर्थन नहीं जुटा पाने के कारण अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। वोटिंग के लिए बीजेपी के 21 में 18 पार्षद ही कलेक्ट्रेट में पहुंचे थे।
वोटिंग शुरू होने के पहले ही अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त
बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर बैठक बुलाने की मांग की थी, जिसके बाद शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट में 11 बजे वोटिंग के लिए कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा ने विशेष सभा बुलाई थी, जिसके बाद कांग्रेस ने सोची समझी रणनीति के तहत कांग्रेस के सभी 21 पार्षदों को मेयर के साथ अंडर ग्राउंड कर दिया। इसके साथ ही बीजेपी के 21 में से सिर्फ 18 पार्षद ही वोटिंग के लिए सदन में पहुंचे। कोरम पूरा नहीं होने की वजह से वोटिंग शुरू होने के पहले ही अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया। ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस पर जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगाया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर लगाए आरोप
नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी का कहना है कि शहर सरकार जवाबदेही से बच रही है और उन्हें इस बात का अंदेशा है कि अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के खिलाफ वोटिंग होगी। इसलिए कांग्रेस पार्षद अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में शामिल नहीं हुए। बीजेपी का आरोप है कि महापौर शहर के विकास कार्यों को लेकर गंभीर नहीं है, जिसकी वजह से शहर में एक भी विकास कार्य नहीं हो पाया है।
ये खबर भी पढ़ें...
बीजेपी में दिखी गुटबाजी, कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट : शुक्ला
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला का कहना है कि बीजेपी में किस तरह से गुटबाजी है यह आज नजर आ गई क्योंकि उनके अपने ही 3 पार्षद उपस्थित नहीं हुए। बीजेपी कांग्रेस के पार्षदों के बल पर अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहती थी लेकिन कांग्रेस ने दिखा दिया है कि वह पूरी तरह से एकजुट है।
BJP पार्षद पुष्पा साहू कांग्रेस में शामिल
महापौर के खिलाफ लाए अविश्वास प्रस्ताव गिरने के साथ ही रायगढ़ में बीजेपी को डबल झटका लगा है। रायगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 34 से बीजेपी की महिला पार्षद पुष्पा साहू ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। पुष्पा साहू ने रायपुर पहुंचकर कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक और महापौर जानकी काटजू ने कहा बीजेपी मुद्दा विहीन है, बीजेपी हमारे खिलाफ सभी निकायों में अविश्वास प्रस्ताव ला रही है। जो लगातार ध्वस्त हो रहा है। इससे बीजेपी की राज्य सरकार के खिलाफ साजिश भी बेनकाब हो रही है।