BHOPAL. मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 31 नाम हैं। बसपा ने इंदौर-1 से सुनील कुमार अहिरवार. राऊ से कुमारी देवकी मंडलोई को टिकट दिया है।
/sootr/media/post_attachments/c17a54a9c790ca87527ef40ea34f120c17e93b243a5199ebefbbf8801f705abf.jpeg)
बसपा की सूची में ये भी नाम
जबलपुर पश्चिम से दिनेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है। देवतालव (रीवा) से अमरनाथ पटेल, महाराजपुर (छतरपुर) से महेश कुशवाहा, कोलारस से नवल सिंह धाकड़, खुरई से मनोज रजक, देवसर (सिंगरौली) से शिवशंकर साकेत, बहोरीबन्द (कटनी) से गोविंद पटेल, होशंगाबाद से प्रदीप मांझी, पंधाना (खंडवा) से मनोज सोलंकी, बीना से रामेंद्र अहिरवार, सांची से सूरज पाल सिंह, सारंगपुर से देवकरन वर्मा, राजगढ़ से इंदर सिंह वर्मा, शाजापुर से भागीरथ बगानिया, देवास से हाजी जाकिर हुसैन और आलीराजपुर से अंतरसिंह पटेल बसापा के प्रत्याशी होंगे।