मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने घोषित किए प्रत्याशी, जानें इंदौर-1, राऊ, देवास, सांची से किसे दिया टिकट

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने घोषित किए प्रत्याशी, जानें इंदौर-1, राऊ, देवास, सांची से किसे दिया टिकट

BHOPAL. मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 31 नाम हैं। बसपा ने इंदौर-1 से सुनील कुमार अहिरवार. राऊ से कुमारी देवकी मंडलोई को टिकट दिया है।

WhatsApp Image 2023-10-14 at 10.15.28 PM.jpeg

WhatsApp Image 2023-10-14 at 10.15.29 PM.jpeg

बसपा की सूची में ये भी नाम

जबलपुर पश्चिम से दिनेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है। देवतालव (रीवा) से अमरनाथ पटेल, महाराजपुर (छतरपुर) से महेश कुशवाहा, कोलारस से नवल सिंह धाकड़, खुरई से मनोज रजक, देवसर (सिंगरौली) से शिवशंकर साकेत, बहोरीबन्द (कटनी) से गोविंद पटेल, होशंगाबाद से प्रदीप मांझी, पंधाना (खंडवा) से मनोज सोलंकी, बीना से रामेंद्र अहिरवार, सांची से सूरज पाल सिंह, सारंगपुर से देवकरन वर्मा, राजगढ़ से इंदर सिंह वर्मा, शाजापुर से भागीरथ बगानिया, देवास से हाजी जाकिर हुसैन और आलीराजपुर से अंतरसिंह पटेल बसापा के प्रत्याशी होंगे।

BAHUJAN SAMAJ PARTY MP News मप्र विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी Madhya Pradesh Assembly elections इंदौर-1 राऊ देवास सांची से किसे दिया टिकट बसपा ने घोषित किए प्रत्याशी who got ticket from Indore-1 Rau Dewas Sanchi BSP declared candidates एमपी न्यूज