2 अक्टूबर को भोपाल मेट्रो का फायनल ट्रायल रन, आज दौड़ेगी सुभाषनगर डिपो से आरकेएमपी तक, सीएम करेंगे मेट्रो में सफर

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
2 अक्टूबर को भोपाल मेट्रो का फायनल ट्रायल रन, आज दौड़ेगी सुभाषनगर डिपो से आरकेएमपी तक, सीएम करेंगे मेट्रो में सफर

BHOPAL. राजधानी भोपाल में 25 सितंबर (सोमवार) को मेट्रो कोच का सेफ्टी ट्रायल रन हुआ। ये ट्रायल रन सिर्फ सुभाष डिपो में हुआ। सुभाषनगर डिपो में कनेक्टिविटी और टेस्टिंग प्रोसेस पूरी होने के बाद कोच ट्रैक पर आ गए हैं। आज (26 सितंबर) मंगलवार को मेट्रो को सुभाषनगर से रानी कमलापति स्टेशन तक चलाकर देखा जाएगा। 2 अक्टूबर को होने वाले भोपाल मेट्रो के फायनल ट्रायल रन को सीएम शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाएंगे। कहा जा रहा है कि सीएम मेट्रो में सफर भी कर सकते हैं।

सुभाषनगर से आरकेएमपी स्टेशन के बीच आज से सेफ्टी रन

बता दें, भोपाल को लंबे समय से मेट्रो ट्रेन चलने का इंतजार है। भोपाल मेट्रो ट्रेन के तीन कोच गुजरात के सांवली, बडोदरा से करीब एक हफ्ते में 850 किमी का सफर तय कर भोपाल पहुंच गए थे। 18 सितंबर को इन्हें अनलोड किया गया था। ये कोच तीन अलग-अलग ट्रॉले पर रखकर लाए गए थे। सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपर्ट्स, सुपरवाइजर सहित 45 से ज्यादा लोगों की टीम कोच को कनेक्ट और उनकी टेस्टिंग का काम कर रही थी। इसके बाद 25 सितंबर को मेट्रो ट्रैक पर चलाकर देखी गई। अब आज से सुभाषनगर से आरकेएमपी स्टेशन के बीच इसका सेफ्टी रन होगा।

कोच की लंबाई-चौड़ाई

  • 22 मीटर लंबाई, 2.9 मीटर चौड़ाई
  • 100 मीटर लंबा अनलोडिंग वे
  • 4 किमी लंबा प्रायोरिटी कॉरीडोर
  • 66 मीटर लंबा मेट्रो रैक
  • 50 यात्रियों की सिटिंग कैपिसिटी
  • 750 यात्री एक रैक में कर सकेंगे यात्रा
  • 200 यात्री कोच में खड़े हो सकेंगे
  • मेट्रो स्टेशन की क्षमता 6 कोच की
  • 3 कोच का रैक शुरुआत में चलेगा
  • 10 सितंबर को सावली प्लांट से हुए थे रवाना

इन स्टेशनों पर होगा ट्रायल

प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, अलकापुरी, DRM ऑफिस, सरगम टॉकीज, DB मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन लगभग साढ़े तीन किलोमीटर में सुभाषनगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक किया जाएगा।

यहां होगा मेट्रो का संचालन

बता दें, सुभाष डिपो 80 एकड़ जमीन पर बन रहा है। यही से मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। रात के समय में ट्रेन यहीं पर रूकेंगी। माना जा रहा है कि अगले साल मई-जून महीने में यहां के लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे।


final trial of Bhopal Metro on 2nd Bhopal Metro on track MP News CM Shivraj Singh Chauhan सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी न्यूज 2 को भोपाल मेट्रो का फायनल ट्रायल ट्रैक पर आई भोपाल मेट्रो