मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा मिलेगा स्पष्ट बहुमत, कोई एंटीइन्कंबेंसी नहीं, बीजेपी पर जनता को भड़काने का लगाया आरोप

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दावा मिलेगा स्पष्ट बहुमत, कोई एंटीइन्कंबेंसी नहीं, बीजेपी पर जनता को भड़काने का लगाया आरोप

मनीष गोधा, JAIPUR. प्रदेश में नई सरकार चुनने के लिए 25 नवंबर को हुए मतदान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने बीजेपी नेताओं पर प्रदेश की जनता को भड़काने का आरोप भी लगाए और कहा की जनता ने इन्हें सीरियसली नहीं लिया।

इसलिए बनेगी सरकार

कांग्रेस पार्टी के प्रचार के लिए 3 दिन के तेलंगाना दौरे पर निकले अशोक गहलोत ने रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में कहां कि पूरे प्रदेश में दो बातें चल रहीं थीं एक तो सरकार के विरुद्ध कोई लहर नहीं है दूसरा मुख्यमंत्री के खिलाफ भी कोई विरोध नहीं है। बड़े-बड़े एक्सपर्ट कमोबेश अपनी यही राय दे रहे थे। डिस्कशन में सब लोग कह रहे थे कि राजस्थान में एंटी इनकंबेंसी बिल्कुल नहीं है। यह दो बातें पूरे प्रदेश में आमतौर पर देखने को मिली। यह दोनों ही फैक्टर हमारे पक्ष में जाते हैं, फिर सरकार क्यों नहीं बनेगी?

नहीं चला बीजेपी का हिंदुत्व

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने धर्म और सनातन का जो मुद्दा चलाया, वो चला नहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पांच-छह अन्य नेताओं के अलावा राजस्थान के नेताओं ने तो चुनावी कैंपेन किया ही नहीं। राजस्थान के बीजेपी के जितने तथाकथित नेता हैं, वह अपने क्षेत्र में फंसे रहे।

हिमंत बिस्वा की भाषा उचित नहीं कही जा सकती

गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा जो भाषा काम में ले रहे थे, वह उचित नहीं कही जा सकती है। लोगों को भड़काने वाली बातें होती हैं, जिससे तनाव होता है। सौभाग्य से राजस्थान में सब शांति से निपट गया। बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की भावना भड़काने वाली थी। जनता ने फिर भी उनकी परवाह नहीं की। इसके लिए मैं जनता को साधुवाद देता हूं, बधाई देता हूं और धन्यवाद देता हूं।

गहलोत का दावा कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत

लोग बीजेपी के भड़काने में नहीं आए, यह बड़ी उपलब्धि है। हमारी सरकार की जो अप्रोच थी, जो हमारी योजनाएं थी और हमने जो कानून बनाए जो नीतियां हमने लागू की और गारंटी देकर जो माहौल बनाया। राजस्थान विकास का मॉडल बना है। इसके चलते जनता ने उनकी परवाह नहीं की। अगर परवाह करते तो चुनाव तनाव में होते। लेकिन कुछ नहीं हुआ। साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया की स्पष्ट बहुमत कांग्रेस को मिलेगा।

Rajasthan News राजस्थान न्यूज CM Ashok Gehlot सीएम अशोक गहलोत Gehlot claims will get clear majority no anti-incumbency BJP accused of provoking the public गहलोत का दावा मिलेगा स्पष्ट बहुमत कोई एंटीइन्कंबेंसी नहीं बीजेपी पर जनता को भड़काने का आरोप