PATAN. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर हमला बोला है। बीजेपी की नामांकन रैली में शामिल होने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयानों पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पहले तो रविशंकर प्रसाद ये बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें उनके पद से क्यों हटाया ? वे तो सबसे विद्वान मंत्री थे, उन्हें हटाने का कारण क्या है ?
पूर्व सीएम रमन सिंह को उल्टा लटकाने की बात
पाटन में कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच पर मुख्यमंत्री भूपेश ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के नेतृत्वकर्ता डॉ. रमन सिंह पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि वे कहते हैं कि सत्ता में आने पर कांग्रेसियों को उल्टा टांग देंगे, तो मैं कहता हूं उल्टा तो उन्हें टांगना चाहिए क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान कई भ्रष्टाचार हुए और वे उस मंत्रिमंडल के नेतृत्वकर्ता थे। इस नाते उन्हें सबसे पहले उल्टा टांगना चाहिए।
ED की कार्रवाई पर क्या बोले सीएम भूपेश
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के महिला प्रकोष्ठ NSUI और युवा कांग्रेस संगठन हैं, उसी तरीके से बीजेपी का ED, आईटी, DRI ये भी एक संगठन हैं। जिसके चलते छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को डराकर सत्ता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन ED, DRI, IT के लोग पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते हैं। वे हमें डराने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन जनता को नहीं डरा सकते।
ये खबर भी पढ़िए..
सीएम भूपेश कार्यकर्ताओं से बोले- ये चुनाव आपको लड़ना है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन पहुंचे थे। उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरते हुए कहा कि ये चुनाव आप लोगों को लड़ना है और आप लोग कितने की जीत की बढ़त बढ़ा सकते हैं, ये आप लोगों की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से कहा कि आने वाले 30 तारीख को राजनांदगांव जिले के जालबांधा में प्रियंका गांधी का आगमन होना है और उसी दिन सभी कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। यहां तक कि खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने 5 समर्थकों के साथ में जाकर नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अगर उन्हें नामांकन में शामिल होना है तो वे सीधे जालबांधा पहुंचे। कार्यकर्ताओं में प्रतिस्पर्धा भी होनी चाहिए, लेकिन प्रतिस्पर्धा इस बात की होनी चाहिए कि कौन से बूथ में कांग्रेस के पक्ष में सबसे अधिक मतदान करा रहे हैं।