रायपुर में बोले भूपेश- बीजेपी की गुटबाजी खत्म करने आए माथुर हुए असफल, 15 साल रमन नहीं अमन सिंह ने चलाई सरकार

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
रायपुर में बोले भूपेश- बीजेपी की गुटबाजी खत्म करने आए माथुर हुए असफल, 15 साल रमन नहीं अमन सिंह ने चलाई सरकार

शिवम दुबे, Raipur. चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दौरे पर राजनांदगांव के डोंगरगढ़ पहुंचे। इससे पहले राजधानी रायपुर के हेलीपैड पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम भूपेश ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और अमन सिंह को लेकर तीखी बयानबाजी की। इसके साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की करीबी दोस्ती ‌की बात कही है।

15 साल अमन सिंह ने चलाई सरकार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज कुछ भी कहे, लेकिन आज पार्टी में चल केवल रमन सिंह की रही है। यही नही सीएम ने कहा कि पिछले 15 साल छत्तीसगढ़ में रमन सिंह ने नहीं बल्कि अमन सिंह ने सरकार चलाई है। अमन सिंह अदानी से आज जुड़ गए हैं और हमारे विश्व गुरु अदानी को मना नहीं कर सकते। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को लेकर कहा कि इन दोनों की दोस्ती तो सभी जानते हैं। छत्तीसगढ़ में 30 प्रत्याशियों को Z प्लस की सिक्योरिटी दी गई है। जिसमें अमित जोगी का भी नाम है। यही नहीं अमित जोगी ने कोर्ट से चुनाव लड़ने के लिए अनुमति भी मांगी है। सीएम ने कहा कि यह पूरी क्रोनोलॉजी है क्योंकि जोगी और रमन सिंह की दोस्ती सभी जानते हैं।

तेजस्वी सूर्या के बयान पर पलटवार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तेजस्वी सूर्या के बीजेपी की सरकार बनाने आया हूं वाले बयान को लेकर कहा कि क्या सूर्या ने कर्नाटक में सरकार बना ली। सीएम ने कहा कि जहां से वह आते हैं वहां उनकी क्या दुर्गति हुई है वह सभी ने देखी है। बीजेपी के द्वारा 2 साल के धान का बोनस नहीं दिए जाने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार से वह लगातार चिट्ठी लिखकर पूछ रहे हैं की बोनस पर प्रतिबंध क्यों लगाया गया है। उन्होंने कहा कि यह बात रमन सिंह अपने केंद्रीय नेतृत्व को क्यों नहीं बताते अगर वह बताएंगे तो इससे किसानों का भला होगा। सीएम ने कहा कि साल 2014 में मोदी सरकार के आते ही बोनस पर प्रतिबंध लगाया गया था।

RSS को सक्रिय करने के किए टिकट दिए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा प्रत्याशियों की सूची मे कई दावेदारों को लेकर चुटकी भी ली है। सीएम ने कहा कि पूरे 5 साल हमने देखा है इनमें गुटबाजी भरी हुई है। हंटर चलाकर पुंरंदेश्वरी जी भी चली गई। जमवाल जी भी आए और असफल हो गए अब माथुर जी आए हैं तो लग रहा है सब बदल डालेंगे। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की गुटबाजी को खत्म करने में माथुर साहब असफल हो गए हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ. रमन सिंह ने बड़ी ही चालाकी से RSS के कुछ कार्यकर्ताओं को टिकट दिए हैं सीएम ने कहा कि ये जीतेंगे नहीं। लेकिन RSS को सक्रिय करने के लिए टिकट दिया गया है इसके पीछे भी अमन सिंह का हाथ है।

सीजी न्यूज 15 साल रमन नहीं अमन सिंह ने चलाई सरकार माथुर हुए असफल बीजेपी की गुटबाजी रायपुर में बोले सीएम भूपेश ran the government for 15 years not Raman Aman Singh Mathur failed CG News factionalism of BJP CM Bhupesh said in Raipur