/sootr/media/post_banners/7c57a3b29bab471c8009b28a5d5ae84dc489e0e662ea9575661febac70e5dfcd.jpg)
मनीष गोधा, JAIPUR. राजस्थान में पिछले दिनों विभिन्न मामलों में परिवर्तन निदेशालय यानी ईडी की कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ईडी और इनकम टैक्स के अधिकारियों को ना चाहते हुए भी लोगों के घरों में घुसना पड़ रहा है। राजस्थान में ईडी का इस्तेमाल फेल साबित हुआ है। राजधानी जयपुर में गुरुवार को लगभग 1 हजार 450 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह बात कही।
संविधान की धज्जियां उड़ रहीं: गहलोत
गहलोत ने कहा देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं। ईडी इनकम टैक्स के छापे पड़ रहे हैं। ये बेवजह तंग करते हैं। राजस्थान में भी ईडी का प्रयोग करके देख लिया लेकिन सारे फेल हो गए। खबरों में आ रहा है कि कहीं चांदी मिल गई, कहीं सोना मिल गया, कहीं पैसा मिल गया लेकिन सवाल यह है कि इनका मालिक कौन है? क्या सरकार का कोई मंत्री अफसर पकड़ा गया? इनको दलाल खोजने पड़ते हैं। आप सोच सकते हैं लोकतंत्र कहां जा रहा है? हमें इसका भी मुकाबला करना होगा। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पिछले दिनों राजस्थान में क्वेश्चन पेपर लीक, जल जीवन मिशन और सरकारी कार्यालय में नकदी में सोना मिलने के मामले में सर्च ऑपरेशन के दौरान करोड़ों का सोना और नकदी जप्त किए हैं।
जयपुर को ये मिली सौगातें
मुख्यमंत्री ने मेट्रो रेल परियोजना के फेज 1-सी का शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चांदपोल से बड़ी चौपड़ स्टेशन तक अंडरग्राउंड मेट्रो का अवलोकन किया और मेट्रो ट्रेन में भी सफर किया। मेट्रो प्रोजेक्ट के इस फेज में बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक ट्रैक बनाया जाएगा, जो अंडरग्राउंड और एलिवेटेड होगा। बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच बनने वाली मेट्रो की दूरी कुल करीब 2.85 किमी है। इस दूरी में दो मेट्रो स्टेशन बनेंगे। पहला स्टेशन रामगंज तो दूसरा ट्रांसपोर्ट नगर होगा। 2.85 किमी की दूरी में बनने वाले फेज-1 सी में 0.59 किमी मेट्रो एलिवेटेड होगी तो 2.26 किमी में अंडरग्राउंड चलेगी।
रामनिवास बाग में बनाई दो मंजिला अंडर ग्राउंड पार्किंग
इसके बाद सीएम ने रामनिवास बाग में अंडरग्राउंड पार्किंग फेज-2 का लोकार्पण किया। रामनिवास बाग में दो मंजिला अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई गई है। 49 हजार 680 वर्गमीटर क्षेत्रफल (दो मंजिला) में पार्किंग का निर्माण कार्य करवाया गया। इसका शिलान्यास 11 अप्रैल 2021 को किया गया था। मुख्यमंत्री ने लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर बने अंडरपास का भी लोकार्पण किया। साथ ही यहां लगी स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियों का भी अनावरण किया। टोंक रोड पर लक्ष्मी मंदिर तिराहे को ट्रैफिक फ्री जंक्शन बनाने के लिए सहकार मार्ग (लालकोठी सब्जी मंडी) से टोंक रोड तक अंडरपास बनाया है। इसके अलावा आगरा रोड पर भी सेंट्रल पार्क के जैसे बड़े पार्क की सिल्वन जैव विविधता वन का लोकार्पण किया गया है। सिल्वन पार्क सुमेल रोड पर 113 हेक्टेयर भूमि पर विकसित किया गया है। आगरा रोड क्षेत्र की कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को इसका फायदा मिलेगा। सिल्वन जैव विविधता वन के 113 हेक्टेयर वन क्षेत्र को तृतीय फेज के रूप में विकसित किया गया। इस वन में पहले दो फेज के काम हो चुके है। तीसरे फेज में सिविल विकास कार्य में करीब 13 किलोमीटर में निरीक्षण पथ, फायरलेन बनाए गए। इसके अलावा जल वितरण के लिए पाईप लाईन बिछाई गई। इसके अलावा 1 लगून, 2 तलाई, पोखर के साथ राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों की चट्टाने लगाने, बैठने के लिए वुडन बैंच, डस्टबिन साइनेजेज आदि का काम किया गया। वन विभाग ने योजना के विकास के पहले साल का काम पूरा कर लिया है, अब दूसरे वर्ष 2023-24 के विकास कार्य करवाए जा रहे है। वन विभाग 2029 तक योजना का संधारण करेगा। इस पार्क में 10 हजार बड़े पेड़ लगाए गए है। 10 हजार झाडियां, 3 हजार बेल, 20 हजार औषधीय पौधे लगाए गए है। वहीं 0.5 हैक्टेयर में घास विकसित की गई है।