BHOPAL. मप्र सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। मंगलवार, 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में मप्र विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ वीडी शर्मा, हितानंद शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय, भूपेन्द्र यादव और नरेंद्र तोमर चार्टर प्लेन से दोपहर ढाई बजे रवाना हो गए।
रात 9 बजे तक आ सकती है लिस्ट
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर यह बैठक रखी गई है। राजस्थान को लेकर बैठक शुरू हो चुकी है। वहीं मप्र को लेकर बैठक शाम 5.30 बजे शुरू हो सकती है। बताया जा रहा है कि रात 9 बजे तक मप्र और राजस्थान के बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हो सकती है।
ये भी पढ़ें...
अब तक 136 नाम घोषित
मप्र में इससे पहले बीजेपी अपनी चार लिस्ट में 136 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार चुकी है। वहीं इससे पहले कांग्रेस एकमुश्त 144 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है। अब विधानसभा चुनाव में एक माह से भी कम का समय बचा है। 21 अक्तूबर को नामांकन की अधिसूचना जारी हो जाएगी। नामांकन-पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर होगी और नाम वापसी 2 नवंबर तक होगी।
मप्र के बचे हुए 94 नामों पर हो रहा मंथन
मप्र की 230 सीटों में से बीजेपी 136 नामों की घोषणा कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक बचे हुए 94 नामों को आज फाइनल कर दिया जाएगा। पिछले कुछ दिनों से बीजेपी दिग्गज नेता इन प्रत्याशियों के नाम पर लगातार मंथन कर रहे थे।