CM शिवराज ने किया कृषक मित्र योजना का शुभारंभ, अपने हाथों से भरा किसान का फॉर्म, जानें इस योजना के लाभ

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
CM शिवराज ने किया कृषक मित्र योजना का शुभारंभ, अपने हाथों से भरा किसान का फॉर्म, जानें इस योजना के लाभ

BHOPAL. एमपी में शिवराज सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का शुभारंभ किया है। बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में सीएम शिवराज सिंह चौहान योजना का शुभारंभ किया। सीएम शिवराज ने फॉर्म भरकर दिखाया है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि पंप कनेक्शन, ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए अनुदान राशि दी जाएगी।

सीएम ने खुद भरा हरदा की किसान का फॉर्म

शिवराज कैबिनेट ने 16 सितंबर को मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का अनुमोदन किया था। चार दिन बार इसे लांच कर दिया गया। मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना का शुभारंभ करते हुए सीएम शिवराज ने हरदा जिले की किसान नमिता का ऑनलाइन फार्म भी खुद ही भरा। साथ ही बताया है कि किसानों को कैसे इसका लाभ मिलेगा। एमपी में तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर शिवराज सिंह चौहान ने जमकर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें...

वरिष्ठ IPS अशोक अवस्थी और विजय कटारिया को डीजी बनाने के लिए 2 पद बनाने की तैयारी, PHQ का MP सरकार को प्रस्ताव

सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब अच्छे और धर्मात्मा लोग सरकार चलाते हैं तो परमात्मा भी पूरा सहयोग करता है। सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अधिकारियों को धमकाते हैं, पूछते हैं कि पैसा कहां से आ रहा है। उनकी नजर में मामा मामा नहीं औरंगजेब हो गया है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप पैसे के लिए रोते थे, पर हमारी सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। जब अच्छे लोग और धर्मात्मा लोग सरकार चलाते हैं तो परमात्मा भी पूरी मदद करते हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता ही नहीं, प्राण दाता भी हैं। आपकी अथक मेहनत से एमपी को कृषि के क्षेत्र में कई पुरस्कार मिले हैं।

ये भी पढ़ें...

GST ट्रिब्यूनल इंदौर में बनाने के लिए HC में लगी याचिका, द सूत्र का खुलासा ही याचिका का मुख्य आधार, बदला गया इंदौर का प्रस्ताव

बारिश से हुई नुकसानी की भरपाई होगी

इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि अल्प बारिश से हुई नुकसानी की भरपाई होगी, अभी कहीं-कहीं अल्प बारिश के कारण फसलों को नुकसान हुआ है, लेकिन चिंता न करें, मैंने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं। अगर नुकसान हुआ है, तो उसकी भरपाई भी की जाएगी। योजना का शुभारंभ करने पहुंचे सीएम शिवराज ने अपनी 18 साल की सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।

जानें क्या है योजना के लाभ

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना शुरू की गई है। योजना के तहत किसानों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिए जाएंगे। पहले साल के लिए 10 हजार पंपों का लक्ष्य है। योजना के तहत 3 हॉर्स पॉवर या ज्यादा क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन के लिए ही लागू रहेगी। योजना 2 साल तक प्रभावशील रहेगी। इसकी लागत का केवल 50 प्रतिशत राशि का वहन संबंधित कृषक/कृषकों के समूह की तरफ से किया जाएगा। शेष 40 प्रतिशत राशि का वहन राज्य शासन और 10 प्रतिशत राशि का वहन विद्युत वितरण कंपनी की तरफ से किया जाएगा। योजना के तहत अधोसंरचना विस्तार का कार्य, समस्त सामग्री सहित विद्युत वितरण कंपनी कराएगी। साथ ही पंप कनेक्शन के लिए स्थापित लाइन, ट्रांसफार्मर आदि का संधारण (मेंटेनेंस) भी वितरण कंपनी की तरफ से किया जाएगा।

कृषक मित्र योजना के लाभ भोपाल न्यूज हरदा जिले की किसान नमिता CM शिवराज ने किया योजना का शुभारंभ एमपी में कृषक मित्र योजना की शुरुआत benefits of Krishak Mitra Yojana farmer Namita of Harda district CM Shivraj launched the scheme Krishak Mitra Yojana started in MP Bhopal News
Advertisment