मंडला में सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, बोले- राहुल गांधी मिस गाइडेड मिसाइल तो कमलनाथ उद्योगपति सेठ हैं

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मंडला में सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, बोले- राहुल गांधी मिस गाइडेड मिसाइल तो कमलनाथ उद्योगपति सेठ हैं

BHOPAL. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंडला से बीजेपी प्रत्याशी संपतिया उइके के समर्थन में चुनावी जन सभा को संबोधित करने शुक्रवार को इंद्री पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने राहुल को मिस गाइडेड मिसाइल और कमलनाथ को उद्योगपति सेठ कहकर संबोधित किया। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री बालाघाट जिले के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल बाबा आज मध्यप्रदेश आये हो तुम तो दोहरे चरित्र वाले हो। तुमने किसानों से कर्ज माफ करने के लिए कहा, लेकिन उन्हें तुमने डिफॉल्टर बना दिया। तुम दिल्ली में बैठकर उद्योगपतियों को गाली देते हो और यहां तुमने उद्योगपति सेठ कमलनाथ को मुख्यमंत्री का फेस बना दिया।

नीतीश मामले में क्यों शांत है कांग्रेस

सीएम शिवराज ने राहुल गांधी को कहा कि तुम नारी सम्मान की बात करते हो और तुम्हारे नीतीश कुमार जैसे नेता रोज माता बेटी का अपमान करते हैं और तुम्हारे मुहं में ताला डला रहता है। तुम भ्रष्टाचार की बात करते हो, लेकिन भूपेश बघेल जैसे मुख्यमंत्री के गले में बाहें डालकर घूमते हो। उन्होंने कहा कि तुम तो मिसगाइडेड मिसाइल हो तुमने कभी किसी के लिए कुछ नहीं किया। सीएम शिवराज ने जनसभा में अपनी सरकार के काम गिनाए और लोगों से बीजेपी प्रत्याशी संपतिया उईके के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी संपतिया उइके, बीजेपी जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी नेता और आम लोग उपस्थित रहे।

मुझे कंस कहकर प्रदेश के बच्चों का अपमान करती हैं प्रियंका

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश का बच्चा-बच्चा मुझे मामा कह कर पुकारता है, लेकिन प्रियंका गांधी प्रदेश के बच्चों का अपमान करती है। वह जब भी मध्य प्रदेश आती हैं मुझे कंस मामा कहती है। उन्होंने कहा मैं मध्य प्रदेश में सरकार नहीं परिवार चलता हूं मेरा मध्य प्रदेश की जनता के साथ बहुत गहरा रिश्ता है। मैं भाई हूं, मामा हूं इसलिए लाड़ली बहनों के लिए लाड़ली बहन योजना लेकर आया हूं और धनतेरस के पहले हमने लाड़ली बहनों के खाते में राशि पहुंचा दी।

बीजेपी लाड़ली बहना योजना किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने देगी

मैं चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की बहनें किसी भी चीज के मोहताज न रहे, इसके लिए हमने लाड़ली योजना बनाई, लेकिन कमलनाथ और कांग्रेस चाहती है कि लाड़ली बहना योजना को बंद कर दिया जाए। भारतीय जनता पार्टी सरकार लाड़ली बहना योजना को किसी भी कीमत पर बंद नहीं होने देगी, बल्कि आने वाले समय में लाड़ली बहनों को 3000 रुपए तक देने की मेरी योजना है और मैं देकर रहूंगा।

MP News एमपी न्यूज CM's meeting in Mandla CM Shivraj Singh Rahul Gandhi miss guided missile Kamal Nath is industrialist Seth मंडला में सीएम की सभा सीएम शिवराज सिंह राहुल गांधी मिस गाइडेड मिसाइल कमलनाथ उद्योगपति सेठ हैं