छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला, दीपक बैज और बिस्सा पर आरोप, बीजेपी ने थाने में शिकायत

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला, दीपक बैज और बिस्सा पर आरोप, बीजेपी ने थाने में शिकायत


















Raipur. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और सोशल मीडिया कांग्रेस के संयोजक जयवर्धन बिस्सा पर आरोप लगाए हैं। आरोप हैं कि जी20 की बैठक को लेकर दीपक बैज और जयवर्धन बिस्सा ने झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाई है। इस आरोप के साथ बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भुवनलाल साहू ने मामले पर आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।


ये खबर भी पढ़िए...

प्रियंका गांधी भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन में करेंगी शिरकत, जानिए कैसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

क्या है मामला?


बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भुवनलाल साहू ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया है कि दिनांक 14 सितंबर, 2023 को कांग्रेस के एक्स हैंडल ‘आईएनसीछत्तीसगढ़’ पर ‘देश के प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ आकर झूठ बोलकर चले गए’ लिखकर यह झूठ फैलाया गया। उस एक्स पोस्ट में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ में जी-20 की बैठक कब हो गई और पीएमओ जनता को बताए कि ऐसा कब हुआ? जबकि उक्त बैठक दिनांक 25 फरवरी, 2023 को आईआईएम (नवा रायपुर) में हुई थी और उस बैठक में केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी भी सम्मिलित हुए थे। इस मामले में भुवनलाल साहू ने समुचित जाँच कर भ्रामक संदेश और झूठी जानकारी फैलाने वाले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज और सोशल मीडिया संयोजक बिस्सा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

ये खबर भी पढ़िए...

छत्तीसगढ़ में नहीं हो सकती शराबबंदी, आबकारी मंत्री कवासी लखमा का दो टूक जवाब, बताई ये वजह




भाजपा छत्तीसगढ़ Raipur News BJP Chhattisgarh कांग्रेस दीपक बैज छत्तीसगढ़ में जी-20 बैठक को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला Congress Deepak Baij Case of spreading misleading information regarding G-20 meeting in Chhattisgarh रायपुर समाचार Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार