मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले बढ़े, पिछले चुनाव के तुलना में ढाई गुना ज्यादा शिकायतें

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन के मामले बढ़े, पिछले चुनाव के तुलना में ढाई गुना ज्यादा शिकायतें

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में ढाई गुना वृद्धि हुई है। पिछले चुनाव यानी 2018 विधानसभा निर्वाचन में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की तीन हजार 990 शिकायतें मिली थीं, जबकि इस बार विधानसभा चुनाव 2023 में 11 हजार 257 शिकायतें आदर्श आचार संहिता के तोड़ने की मिल चुकी हैं। आयोग ने इनका त्वरित निराकरण भी किया है। यहां बता दें, आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें आयोग के सी-विजिल एप की जाती हैं।

आचार संहिता 9 अक्टूबर से लागू है

मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए प्रदेश में 9 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू की गई है। जो नई सरकार के अस्तित्व आने तक जारी रहेगी। इस बीच आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा सके, साथ ही नागरिक भी आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की त्वरित शिकायत कर सकें, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल एप तैयार कराया गया। इसी एप पर पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में भी शिकायतें हुई थीं। प्रदेश में 9 अक्टूबर से आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होने के बाद से अब तक 11 हजार 257 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं।

ऐसे कर सकते हैं एप पर शिकायत

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सी-विजिल एप तैयार कराया गया है। इसके माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की किसी भी तरह की शिकायत कर सकता है। शिकायत करने के लिए फोटो अथवा वीडियो को एप पर अपलोड करना होता है। इसके बाद आयोग इसे अपने संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करता है।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव C-Vigil app cases of code of conduct violation increased two and a half times आचार संहिता उल्लंघन के मामले ढाई गुना बढ़े सी-विजिल एप