मप्र में सर्दी का सितम जारी, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, राजस्थान में आज का मौसम, छत्तीसगढ़ में इन जगहों पर हो सकती है बारिश

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
मप्र में सर्दी का सितम जारी, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, राजस्थान में आज का मौसम, छत्तीसगढ़ में इन जगहों पर हो सकती है बारिश

BHOPAL. मध्यप्रदेश में लगातार बारिश होने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। कई जिलों में बीते चार दिन हुई रिमझिम बारिश के बाद ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में जो लोग सड़कों पर अपना जीवन व्यतीत करते हैं, झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के लिए ठंड आफत बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 दिसंबर यानी के बाद से जोरदार ठंड पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मौसम ने ली करवट

मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरवेंस के चलते आने वाले दिनों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए मिचौंग तूफान (Michong Storm) के असर के संबंध में अलर्ट जारी किया है। बता दें कि एमपी के कई शहरों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी घट गई है, जिससे सड़क चालकों आवाजाही और हवाई यात्राओं पर इसका फर्क पड़ सकता है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश के आसार जताए है। आज दिन भर बादल छाए रह सकते हैं। आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है। इसमें जबलपुर, कटनी उमरिया, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, भोपाल, रतलाम, इंदौर, देवास, उज्जैन, आगर-मालवा, गुना, अशोक नगर, दतिया शामिल हैं।

राजस्थान में मौसम का हाल

राजस्थान में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। ठंड की वजह से लोगों का सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी ठंड बढ़ने की संभावना है। वहीं बारिश की संभावना बेहद कम है। हालांकि कहीं कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

छत्तीसगढ़ में आज इन जगहों पर हो सकती है बारिश

छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से एक-दो दिन बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान राजधानी सहित कुछ स्थानों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश में इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कुछ स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

Chhattisgarh weather update MP weather एमपी का मौसम राजस्थान अपडेट आज के मौसम का हाल Rajasthan update today's weather छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट