मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी की घोषणा को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत, मंडला में स्कूली बच्चों को रुपए देने का किया था ऐलान

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी की घोषणा को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत, मंडला में स्कूली बच्चों को रुपए देने का किया था ऐलान

BHOPAL. मध्य प्रदेश के मंडला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने स्कूली बच्चों के लेकर घोषणा की थी। इस मामले में बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने चुनाव निर्वाचन आयोग को शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि 12 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सभा के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने हर विद्यार्थी को महीने में पांच सौ से डेढ़ हजार रुपए तक देने की घोषणा की।

प्रियंका ने मतदान को प्रभावित करने घोषणा की

आचार संहिता लगने के बाद उनकी यह घोषणा प्रलोभन की श्रेणी में आती है। शिकायतकर्ता वकील पंकज वाधवानी ने कहा कि जिस योजना का उल्लेख प्रियंका गांधी ने किया, वह सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए है कि या प्राइवेट स्कूलों के लिए भी है। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है। प्रियंका ने सिर्फ मतदान को प्रभावित करने के लिए यह घोषणा की।

इस तरह की घोषणा आचार संहिता का उल्लंघन है

वकील वाधवानी ने शिकायत में प्रियंका गांधी के भाषण की रिकार्डिंग और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की नई घोषणा आचार संहिता के दौरान नहीं की जा सकती है। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने निर्वाचन आयोग को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आयोग से इस मामले में जांच कर एक्शन लिए जाने की मांग भी की।

प्रियंका ने आदिवासी जिले मंडला में स्कूली बच्चों के लिए घोषणा अपने भाषण के दौरान की थी। 6 सितंबर को वे धार जिले के राजगढ़ में भी आई थी, लेकिन तब उन्होंने इस योजना का जिक्र नहीं किया था।

Madhya Pradesh स्कूली बच्चों को रुपए देने किया था ऐलान मंडला में चुनावी सभा में की थी घोषणा निर्वाचन आयोग में शिकायत प्रियंका गांधी की घोषणा announcement was made to give money to school children announcement was made in the election meeting in Mandla मध्यप्रदेश complaint in the Election Commission Priyanka Gandhi's announcement