गणेश चतुर्थी से होगा कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का श्रीगणेश, सात रथों के साथ सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा काफिला

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
गणेश चतुर्थी से होगा कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का श्रीगणेश, सात रथों के साथ सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा काफिला

अरुण तिवारी, BHOPAL. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। ये यात्रा 19 सितंबर यानी श्रीगणेश चतुर्थी के दिन से शुरु होगी। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में इस यात्रा का पूरा रोडमैप तैयार कर लिया है। इसके प्रचार प्रसार के लिए मीडिया प्रभारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। जनआक्रोश यात्रा में सात रथ तैयार किए गए हैं जो अलग-अलग अंचलों में जाएंगे। इन रथों के प्रभारी की जिम्मेदारी भी एक-एक बड़े नेता को दी गई है। इन रथों में कांग्रेस के सभी बड़े चेहरे दिखाई देंगे। इस यात्रा की पूरी जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शनिवार यानी 16 सितंबर को करेंगे।

सात रथों के तय हुए प्रभारी

कांग्रेस जनता के बीच अपनी बात पहुंचाने के लिए जनआक्रोश यात्रा निकालने जा रही है। सात रथों के साथ अलग-अलग अंचलों से निकल रही इस यात्रा के सात प्रभारी बनाए गए हैं। इस यात्रा के प्रभारी नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी, चुनाव अभियान समिति के प्रमुख कांतिलाल भूरिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और कमलेश्वर पटेल को बनाया गया है।

मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी तय

  • भोपाल संभागः अब्बास हफीज,स्वदेश शर्मा
  • मालवा-निमाड़ः संतोष गौतम,अमीनुल खान सूरी, अमित चौरसिया
  • ग्वालियर संभागः आरपी सिंह, धर्मेंद्र शर्मा
  • चंबल संभागः अजीत सिंह, कुंदन पंजाबी
  • बुंदेलखंडः अवनीश बुंदेला, संदीप सबलोक,अभिषेक गौर
  • होशंगाबाद संभागः संगीता शर्मा, राजकुमार केलू
  • महाकौशलः महेंद्र अमूले, रोहित यादव
  • विंध्यः शहरयार खान, रवि वर्मा
  • उज्जैन संभागः विवेक गुप्ता,नीलाभ शुक्ला
  • कांग्रेस मुख्यालयः आनंद जाट, संतोष सिंह परिहार, मिथुन अहिरवार

लोगों के बताएंगे कांग्रेस के वचन

जन आक्रोश यात्रा के जरिए कांग्रेस अपने प्रमुख वचनों को जनता को बताएगी। इसमें किसान कर्ज माफी, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 1500 रुपए महीने महिलाओं को सम्मान राशि, पांच हॉर्स पॉवर पंप तक मुफ्त बिजली, पुराने बिजली बिल माफ, सौ यूनिट माफ, 200 यूनिट तक हाफ शामिल हैं। कांग्रेस ने तय किया है वे पिछले 18 साल की बीजेपी सरकार की नाकामियां बताएगी। इसके अलावा कांग्रेस 50 फीसदी कमीशन की सरकार और भ्रष्टाचार के मुद्दे भी उठाएगी।

Congress's Jan Aakrosh Yatra MP News सभी 230 विधानसभा क्षेत्र पहुंचेगा काफिला चतुर्थी से होगा जन आक्रोश यात्रा का श्रीगणेश convoy will reach all 230 assembly constituencies Jan Aakrosh Yatra will be inaugurated from Chaturthi एमपी न्यूज कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा